ग्वालियर। रेल स्टेशनों की सफाई, पार्सल सहित अन्य कई सुविधाओं को निजी एजेंसियों को सौंपने के बाद जल्द ही रेलवे जनरल टिकट की बिक्री भी निजी हाथों में सौंपने जा रही है।
झांसी रेल मंडल के अधीन आने वाले सात स्टेशनों पर रेलवे अब जनरल टिकट की बिक्री नहीं करेगी बल्कि इसके लिए वह निजी वेंडर्स को यह काम करने के लिए देगी।
रेलवे के इस पायलट प्रोजेक्ट में झांसी मंडल के सात स्टेशन शामिल किए गए हैं। जल्द इन स्टेशनों पर वेंडर टिकट बिक्री करते दिखाई देंगे। अभी रेलवे स्टेशनों की टिकट विंडो से रेल कर्मचारी टिकट देते हैं।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे देश भर में लागू किया जा रहा है। इसके तहत झांसी मंडल के एनएसजी-4 श्रेणी में आने वाले सात स्टेशन में डबरा भी शामिल है। इन स्टेशनों में एसटीबीए के तहत टिकट बिक्री का काम एजेंट करेंगे।
झांसी मंडल में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इन स्टेशनों पर जल्द ही टेंडर जारी कर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए जाएंगे।