भोपाल। मध्य प्रदेश में नामीबिया से आ रहे चीतों की चर्चा हर ओर है और अब प्रदेश के पुलिस महकमे की एक सेवा भी इसी नाम से जानी जाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि बाइक पेट्रोलिंग ट्रूप का नाम “चीता मोबाइल” होगा। यानी अब चार्ली वाहन अब पहले की ही तरह चीता मोबाइल के नाम से जाने जाएंगे।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस के पास टू व्हीलर की जो भी पेट्रोलिंग वाहन हैं उनमें एकरूपता लाते हुए अब यह सभी वाहन चीता वाहन कहलाएंगे। पेट्रोलिंग अब पूरे प्रदेश में चीता वाहन ही करेंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कार्यक्रम स्थल पर होंगे उस वक्त यह चीता वाहन सायरन बजाते हुए अपने गश्त की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि चीता नाम इसलिए दिया गया है, ताकि पुलिस चीते की रफ्तार से अपना काम कर सकें।