भोपाल। मथुरा के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे एक अधेड़ व्यक्ति अपने मां के साथ सो रहे 9 महीने के बच्चे को चुरा कर भाग गया। इस मामले की खबर मिलते ही जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है और इसके साथ ही बच्चा चोरी करने वाले व्यक्ति की तस्वीर भी जारी की है और उसे पकड़ने के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इस बीच बच्चा चोरी करने की घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो 24 अगस्त का बताया जा रहा है।
बच्चा चोर।
मथुरा रेलवे स्टेशन से 7 महीने का बच्चा चोरी हो गया।
बच्चा प्लेटफार्म पर मां के बगल में सो रहा था।
बीते 24 तारिख़ को तड़के 4.27 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर से उठा ले गया
बताया जा रहा है कि,बच्चे को ले गए यह आदमी कासगंज,बदायूं और बरेली की तरफ भागा है#Mathura#CCTV pic.twitter.com/zCqlgMWK1a
— Satyam Mishra/सत्यम् मिश्र (@satyammlive) August 27, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस मामले में जीआरपी ने अपनी कोशिशें बढ़ा दी हैं। पुलिस ने कुछ टीमें बना कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मथुरा पुलिस ने मामले पर दिए गए बयान में कहा है कि हमने बच्चे को सकुशल वापस लाने के लिए टीम बनाई है।
पुलिस ने बताया है कि लोगों द्वारा आरोपी की सही पहचान की जा सके इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि हमारी टीमें हाथरस और अलीगढ़ की पुलिस के साथ भी संपर्क में है। उम्मीद है कि हम इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे