इंदौर/भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें भोपाल से दिल्ली रेफर किया गया है।
29 जुलाई को गुना-बमोरी के दौरे पर सिसोदिया को बुखार और कमजोरी महसूस हुई। इसके बाद वे इलाज कराते रहे। बुधवार को उन्हें भोपाल के सिद्धांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां उनकी हालत में खास सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें शुक्रवार शाम दिल्ली शिफ्ट किया गया है।
उनकी सेहत का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल के सिद्धांता अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने सीएम को बताया कि उनका वायरल बिगड़ गया है। इसके बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
सीएम चौहान ने मंत्री सिसोदिया को दिल्ली शिफ्ट कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हें चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेजा गया है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा।
सीधीः जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव 13 अगस्त को –
जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 13 अगस्त को कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि कलेक्टर को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सीधी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 में मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 6 अगस्त को की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी को निर्वाचन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिला पंचायत सीधी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 में मतगणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 6 अगस्त को की जायेगी।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 5, 2022
खंडवा: 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पीआईयू अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगहाथो दबोचा –
खंडवा में शुक्रवार दोपहर को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर पीआईयू (परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी) के एक अधिकारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा।
पीआईयू के कार्यपालन यंत्री पीयूष अग्रवाल को उनके दफ्तर से ही रंगेहाथो पकड़ा गया है। भवन निर्माण ठेकेदार से बिल पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
रिश्वतखोर अग्रवाल को लेकर लोकायुक्त टीम पुलिस लाइन स्थित रेस्ट हाउस पर पहुंची, जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बालाघाटः आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW ने एमपीईबी के सहायक इंजीनियर पर की कार्रवाई –
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर ने शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे बालाघाट में आय से अधिक संपत्ति मामले में एमपीईबी के असिस्टेंट इंजीनियर दयाशंकर प्रजापति के घर छापामार कार्रवाई की।
ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक बालाघाट में चार आलीशान मकान की जानकारी मिली है। इनका एरिया 2880 वर्ग फीट, 3360 वर्ग फीट, 2560 वर्ग फीट और 2560 वर्ग फीट है।
वार्ड नंबर 2 में 2100-2100 वर्ग फीट के 2 प्लॉट, ग्राम बूढ़ी में 5 प्लॉट, ग्राम गायखुर्दी में 1 और बालाघाट 5 प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं। वाहनों में एक कार और 3 मोटरसाइकिल मिली हैं। ईओडब्लयू की टीम अभी जांच कर रही है।
ग्वालियरः नगर निगम में भाजपा के मनोज तोमर ने एक वोट से जीता सभापति चुनाव –
ग्वालियर नगर निगम में सभापति का चुनाव भाजपा ने एक वोट से जीत लिया। भाजपा के मनोज तोमर को 34 तो कांग्रेस की लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को 33 मत मिले।
कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभापति पद पर मनोज सिंह तोमर को निर्वाचित घोषित किया।