भोपाल/इंदौर। जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल अग्निकांड मामले में आरोपी बनाए गए व फरार हॉस्पिटल संचालक डॉ. निशिथ गुप्ता ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई सोमवार को हो सकती है।
अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद से डॉ. निशिथ, उसके पार्टनर डॉ. संजय पटेल, डॉ. सुरेश पटेल फरार चल रहे हैं। हालांकि, उनके एक साथी डॉ. संतोष सोनी को बुधवार को उमरिया से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, सोमवार दोपहर जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। जनरेटर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
ग्वालियर: पत्नी से रेप के बाद पति ने शर्म में लगाई फांसी, 29 दिन बाद महिला ने दर्ज कराई एफआईआर –
ग्वालियर के महराजपुरा थाना क्षेत्र में मुंहबोले चाचा ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पत्नी से रेप के बाद पति दुखी हो गया। मुंहबोले चाचा की गंदी हरकत से आहत होकर उसके पति ने 3 जुलाई को खुदकुशी कर ली।
पति की मौत के बाद बेसुध व डरी-सहमी पीड़िता 29 दिन तक तो खामोश रही, लेकिन उसे अंदर ही अंदर पति की मौत का दर्द सता रहा था।
आखिरकार उसने मां-पिता को सारी बात बताई जिसके बाद घर वाले उसे लेकर बुधवार को पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि थाने आकर एक विवाहिता ने शिकायत की थी कि घर में घुस कर पड़ोसी ने उसका मुंह बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी को उसका पति चाचा कहता था। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
रतलामः पेट्रोल पंप के बाहर पति का इंतजार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला –
रतलाम में पेट्रोल पंप के सामने पति का इंतजार कर रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। पीछे से आए ट्रक ने पहले तो महिला को टक्कर मार दी और वह कुछ दूरी तक घिसटती भी रही।
ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, फिर तेजी से रिवर्स लिया और ट्रक लेकर भाग निकला। महिला वहीं तड़पती रही। यदि कुछ सेकेंड और महिला ट्रक के नीचे रहती तो उसकी जान जा सकती थी, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं।
घायल महिला मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती है। महिला आकतवासा के रहने वाले जवाहरलाल रायकवार की पत्नी शांतिबाई है। महिला के भतीजे जितेंद्र रायकवार की रिपोर्ट पर ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।
मंदसौरः खदान में डूबने से 4 छात्रों की मौत –
मंदसौर के वायडी थाना क्षेत्र के मूंदड़ी गांव के पास स्थित क्रेशर मशीन की खदान में बुधवार को चार छात्रों की डूबकर मौत हो गई। ये सभी ट्यूशन जाने का कहकर घर से निकले थे।
इनके एक दोस्त का जन्मदिन था जिसके लिए ये सभी रास्ते में बर्थडे मनाने के बाद सीधे खदान में भरे पानी में नहाने चले गए। इस दौरान एक दोस्त डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में तीन छात्र भी डूब गए।
किनारे खड़े दो दोस्तों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने छात्रों के शव खदान से निकाले।
मौके पर वायडी नगर पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंची। कुछ देर में एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद खदान से चारों बच्चों के शव निकाल लिए गए।
मृतकों में दीपक सिंघाल (16), कुणाल सिंह कछावा (16), तरुण सिंह सोलंकी (15) और ध्रुव शर्मा (17) शामिल है। सभी अभिनन्दन नगर मंदसौर थाना वायडी नगर के निवासी है। रोहित परमार और भव्यराज सुरक्षित हैं।