नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री लखीमपुर सांसद अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
बेंच ने कहा, ”रिकॉर्ड पर उपलब्ध तथ्यों के मद्देनजर आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है।”
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 10 फरवरी 2022 को आशीष को जमानत दे दी थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द कर दी थी और आशीष को वापस जेल जाना पड़ा था।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव –
बिहार के मुख्ममंत्री नीतीश कुमार को कोरोना संक्रमण हो गया है। वे पिछले 4 दिन से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद कोरोना टेस्ट करवाया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
बिहार सीएमओ के मुताबिक मुख्यमंत्री अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
Bihar CM Nitish Kumar has tested positive for #COVID19. He was keeping unwell for the past 2-3 days. He is in home isolation and doctors have advised him to rest: Chief Minister's Office (CMO) pic.twitter.com/bhWAsvC8Tg
— ANI (@ANI) July 26, 2022
गुजरातः बोटाद जिले में जहरीली शराब से अब तक 18 की मौत, 45 की हालत गंभीर –
गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 45 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सोमवार को इस केस में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देर रात शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब फैक्ट्री में मेथनॉल की आपूर्ति की जा रही थी। ये केमिकल अहमदाबाद से सीधे सप्लाई किया जाता था। इधर, जिले के प्रभारी मंत्री वीनू मोरदिया ने कहा है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगाी।
Three FIRs registered at Barwala, Ranpur and Ahmedabad Rural…Local Police will constitute SIT: Gujarat DGP Ashish Bhatia on Botad spurious liquor deaths pic.twitter.com/k7zuB8Bj6i
— ANI (@ANI) July 26, 2022
मेघालय में वेश्यालय चलाने के आरोपी भाजपा उपाध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानती वारंट –
मेघालय के तुरा में ‘वेश्यालय’ चलाने के आरोप में भाजपा नेता बर्नार्ड एन मराक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। शनिवार रात पुलिस ने मारक के रिसॉर्ट में छापेमारी कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया था।
पुलिस ने इस रिसॉर्ट से छह बच्चों को भी अपने कब्जे में लिया था। वहीं, छापेमारी की घटना के बाद से ही भाजपा नेता फरार है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 73 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
दिल्लीः 2022 में अब तक मिल चुके हैं डेंगू के 159 केस –
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू का एक मामला सामने आया है। इसके बाद 2022 में अब तक 159 मामले दर्ज हो चुके हैं।
दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32 और इस महीने 23 जुलाई तक 16 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में इस साल मलेरिया के अब तक 33 और चिकनगुनिया के 8 मामले सामने आए हैं।
मिजोरमः भाजपा विधायक समेत 13 लोगों को एक साल की जेल –
मिजोरम में भाजपा विधायक बुद्ध धान चकमा समेत 13 अन्य नेताओं को करप्शन के मामले में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
इन सभी लोगों पर 2013 से 2018 के बीच चकमा ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के 1.37 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। भ्रष्टाचार के समय सभी लोग CADC के सदस्य थे।
हालांकि, अदालत ने सुनवाई के तुरंत बाद ही दोषियों को जमानत पर रिहा कर दिया। उनके वकील ने याचिका दी थी कि वे इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।
PM मोदी का 29 जुलाई को गुजरात में करेंगे पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का शुभारंभ –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर (IFSC) के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे और देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ करेंगे।
- 26 July
- ajay mishra teni
- ALLAHABAD HIGH COURT
- ashish mishra
- Bihar News
- BJP
- Breaking News
- brothel
- congress
- corona positive
- dengue case
- gujarat hooch case
- lakhimpur khiri case
- LIVE Updates
- lucknow bench
- meghalaya bjp
- mizoram
- national hindi news
- Nitish Kumar
- pfi
- PM Modi
- Sonia Gandhi
- supreme court of India
- up high court
- up news