नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे जिले में कार्वर एविएशन कंपनी का सिंगल सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 22 साल की पायलट भावना राठौड़ घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट सुबह साढ़े 11 बजे क्रैश हुआ। एयरक्राफ्ट ने पुणे के बारामती एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हादसे में एयरक्राफ्ट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
गनीमत रही कि ट्रेनी पायलट भावना को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के गांववालों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई जबकि पुलिस प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी डॉ. अभिनव देशमुख ने बताया कि एयरक्राफ्ट कार्वर एविएशन कंपनी का है। कंपनी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
#WATCH | Maharashtra: A trainee aircraft crashed in a farm in Kadbanwadi village of Indapur taluka in Pune district today around 11.30am. 22-yr-old trainee pilot, Bhavika Rathod injured. Aircraft belongs to Carver Aviation, Baramati. Its staff present at spot. Investigation is on pic.twitter.com/Z895LQAXn2
— ANI (@ANI) July 25, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF के सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी –
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक सब-इंस्पेक्टर ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की एक चौकी पर खुद को गोली मार ली। अधिकारियों के मुताबिक मरने वाले जवान का नाम रामदेव सिंह था और वह राजस्थान के सीकर का रहने वाला था।
घटना की खबर तब लगी जब एक जूनियर सुबह 6.35 कमरे में पहुंचा और वहां उसे रामदेव खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके बगल में गन भी पड़ी थी। रामदेव 12वीं बटालियन से था और BSF की एक प्लाटून को कमांड कर रहा था।
अधिकारियों को उसके सर्विस वैपन से खुद को गोली मारने का संदेह है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और BSF की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जा रही है।
A Border Security Force (BSF) Sub-Inspector allegedly shot himself dead at a post along the India-Pakistan international border today. The deceased was a native of Rajasthan’s Sikar district. BSF orders a court of inquiry into the incident, says a senior BSF officer.
— ANI (@ANI) July 25, 2022
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता हुए कोरोना पॉजिटिव –
भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रविवार रात को इस बात की पुष्टि हुई है।
मेहता ने कहा, ‘मुझे शनिवार से हल्के लक्षण थे, इसलिए मैंने शनिवार से ही खुद को आइसोलेट कर लिया है।’
Solicitor General of India Tushar Mehta tests positive for COVID-19, has mild symptoms
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2022
UP के बरेली में ट्रैक्टर और वैन की टक्कर में एक कांवड़िये की मौत, 7 घायल –
UP के बरेली में सिधौली पुलिया के पास कांवड़ियों की वैन से ट्रैक्टर-ट्राली टकरा गई। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वैन में बच्चों समेत कुल 12 लोग सवार थे।
आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज –
सुप्रीम कोर्ट में आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने के मामले में आज सुनवाई होगी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर किए गए चुनाव कानून संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
उन्होंने कोर्ट से इस कानून को खत्म करने की मांग की है। सोमवार को न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी।
Supreme Court asks Congress leader Randeep Singh Surjewala to move to Delhi High Court with his plea challenging the Election Law Amendment Act that enables linking electoral roll data with the Aadhaar ecosystem.
(File photo) pic.twitter.com/S37kYRRDpn
— ANI (@ANI) July 25, 2022
बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस का एक्सीडेंट, 8 की मौत व 20 घायल –
यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह डबल डेकर बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 8 की मौत और करीब 20 लोग घायल हो गए। यह घटना लोनी कटरा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा रहा है।
#WATCH | Accident at Purvanchal expressway near Barabanki in UP leaves 6 persons dead & 18 injured after a speeding double-decker bus collided with a stationary one. 3, reported to be critical, referred to trauma centre in Lucknow. Buses were en route from Bihar to Delhi pic.twitter.com/RUELIchJh9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 25, 2022
अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही ED की गाड़ी का एक्सीडेंट –
बंगाल स्कूल सेवा आयोग की भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार हुई अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा अर्पिता को कोर्ट से CGO कॉम्पलेक्स ले जाते हुए हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक हादसा साल्ट लेक इलाके में हादसा हुआ। यहां ED के काफिले के बीच एक दूसरी गाड़ी आ गई। हालांकि अर्पिता मुखर्जी, ED अधिकारियों सहित सभी सुरक्षित हैं।
अर्पिता मुखर्जी इसी मामले में गिरफ्तार हुए पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। ED ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया था, यहां कोर्ट ने उन्हें एक दिन की ED हिरासत में भेज दिया।
जम्मू-कश्मीर में सड़क पर फिसली कार खाई में गिरी, 4 की मौत और 6 घायल –
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार शाम को एक कार सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।
यह घटना हिगनी-बदरकूट बेल्ट में एक लिंक रोड पर हुई। मृतकों की पहचान हजा बेगम और अब्दुल रशीद, शगन रामसू, जाहिदा बेगम और मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है।