भोपाल। ग्वालियर के ग्रामीण इलाके में रहने वाले छह कावड़ियों की ट्रक हादसे में मौत हो गई है। हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार को सुबह करीब 2.15 बजे हुआ। जब एक ट्रक ने कावड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना की चपेट में सात लोग आए थे जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक ग्वालियर से 25 किमी दूर वहांगीर खुर्द गांव के रहने वाले हैं।
मृतकों के नाम रणवीर सिंह, जबर सिंह, नरेश पाल, रमेश पाल, राजेश शर्मा और विकास पाल हैं। ये सभी बाह जी खुर्द थाना उटीला, ग्वालियर के रहने वाले हैं।
घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं वहीं एक को मामूली चोट आई है। घटना के बाद घायलों को सबसे पहले नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद लाया गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।
Truck mows down Kanwar devotees in Uttar Pradesh's Hathras, death toll rises to 6
Read @ANI Story | https://t.co/FvMpa0yv9b#ACCIDENT #mishap #Hathras #Hathras #UttarPradesh pic.twitter.com/sea0FyLcvM
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2022
पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। ये हादसा सादाबाद के बढ़ार गांव के पास सेंट फ्रांसिस स्कूल के नजदीक हुआ। कांवड़ियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के कई कांवड़ियों के निधन का दुखद समाचार मिला है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजन को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति🙏— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) July 23, 2022
इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना में मारे गए लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उत्तरप्रदेश के आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के कावड़ यात्रियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है:CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 23, 2022