उप्र के हाथरस में ग्वालियर के कांवड़ियों को डंपर ने कुचला, छह की दर्दनाक मौत


लिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। ये हादसा सादाबाद के बढ़ार गांव के पास सेंट फ्रांसिस स्कूल के नजदीक हुआ।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
gwalior kawariya dead body

भोपाल। ग्वालियर के ग्रामीण इलाके में रहने वाले छह कावड़ियों की ट्रक हादसे में मौत हो गई है। हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार को सुबह करीब 2.15 बजे हुआ। जब एक ट्रक ने कावड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना की चपेट में सात लोग आए थे जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक ग्वालियर से  25 किमी दूर वहांगीर खुर्द गांव के रहने वाले हैं।

मृतकों के नाम रणवीर सिंह, जबर सिंह, नरेश पाल, रमेश पाल, राजेश शर्मा और विकास पाल हैं। ये सभी बाह जी खुर्द थाना उटीला, ग्वालियर के रहने वाले हैं।

घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं वहीं एक को मामूली चोट आई है।  घटना के बाद  घायलों को सबसे पहले नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद लाया गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। ये हादसा सादाबाद के बढ़ार गांव के पास सेंट फ्रांसिस स्कूल के नजदीक हुआ। कांवड़ियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।

इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना में मारे गए लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।



Related