नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए तत्काल उसे रिहा करने का निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने जुबैर को उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी 6 मामलों में अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही यह भी कहा कि उस पर दर्ज सभी एफआईआर मर्ज करके उनकी एक साथ जांच की जाए।
कोर्ट ने कहा कि जुबैर अपने खिलाफ दाखिल केस को रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाएं। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी की शक्ति का संयम से पालन किया जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर को 20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है और दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा जाएगा। ट्वीट से जुड़े नई केस की जांच भी दिल्ली पुलिस की टीम ही करेगी।
बता दें कि जुबैर पर कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से 6 उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। वह दिल्ली, सीतापुर, हाथरस और लखीमपुर में दर्ज केस में कस्टडी में है।
जुबैर 2018 के ट्वीट केस में बेल के लिए दिल्ली की अदालत पहुंचा था, लेकिन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में उत्तर प्रदेश की हाथरस कोर्ट ने 14 जुलाई को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके मुताबिक जुबैर को 27 जुलाई तक जेल में ही रहना था।
Supreme Court says Mohammed Zubair shall be released on bail subject to furnishing of a bail bond of Rs 20,000.
Supreme Court says Zubair can move Delhi High Court for quashing of all or any of the FIRs registered against him.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
गुजरातः चेकिंग के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल की ट्रक से कुचलकर मौत –
गुजरात के आणंद में एक ट्रक ने पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। रात को चेकिंग के दौरान कॉन्सटेबल ने ट्रक को रोकने का सिग्नल दिया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने सीधा ट्रक चढ़ा दिया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।
Gujarat| A fatal attack on a police constable has come to light in Borsad; a suspicious truck from Rajasthan mowed policeman Kiran Raj at 1am, as he was trying to stop it. Truck driver fled away. Policeman died during treatment. Driver identified; probe underway: Anand DSP Ajit R pic.twitter.com/ym59OxltPp
— ANI (@ANI) July 20, 2022
बता दें कि इससे पहले हरियाणा और झारखंड में ऐसी ही वारदात हुई। हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को चेकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ा दिया था जो वहां छापा मारने गए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी तरफ, झारखंड में रांची के तुपुदाना इलाके में एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने महिला दरोगा को कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है।
One more person was present inside the vehicle, for whom a continuous search is on. Efforts will be to complete the investigation quickly & get the guilty punished with a speedy trial. Accused, namely Nigaar Khan tried to breach govt works as well: Ranchi SSP Kishore Kaushal pic.twitter.com/vwoDrB4EID
— ANI (@ANI) July 20, 2022
रेस्टोरेंट्स और होटल में खाना खाने पर देना होगा सर्विस चार्ज –
दिल्ली हाईकोर्ट ने होटल और रेस्टोरेंट को सर्विस चार्ज वसूलने पर लगी रोक हटा दी है। 4 जुलाई को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने गाइडलाइन के जरिये रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज वसूलने पर रोक लगाई थी।
इसके बाद नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस फैसले को हाई कार्ट में चुनौती दी थी।
जस्टिस यशवंत वर्मा ने बुधवार को एनआरएआई और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सीसीपीए के 4 जुलाई के दिशा-निर्देशों को चुनौती देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने इस मामले में अधिकारियों का अपना जवाब दाखिल करने को भी कहा है।
The High Court has stayed the guidelines till the next date of hearing after the Federation of Hotel & Restaurant Associations of India challenged the guidelines.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
कर्नाटकः कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ चुनाव आयोग में दी शिकायत की –
कर्नाटक कांग्रेस ने मंगलवार को एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने 18 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में कानून के प्रावधानों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस का कहना है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दें कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में बेंगलुरु में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में डाले गए सभी वोटों को अमान्य मान लें।
मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछताछ करेगी ईडी –
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को तलब किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें आज सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा।
इसके पहले भी संजय राउत को ईडी ने समन जारी कर बुलाया था और उनका बयान दर्ज किया था। 1 जुलाई को उनसे आखिरी बार करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी।
#UPDATE | ED has granted us time till 7th August as we sought the same. Sanjay Raut will appear on the next date, said Shiv Sena leader Sanjay Raut's lawyer Vikrant Sabne
— ANI (@ANI) July 20, 2022