नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शनिवार को ITBP के जवान ने अपनी सर्विस रायफल से तीन साथियों को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली।
घटना में उसकी मौत हो गई जबकि तीनों साथी जवान घायल हैं। मारा गया जवान भूपेंद्र सिंह था। घटना ITBP कैंप के अंदर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये सभी जवान अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के लिए यहां पहुंचे हैं। मालूम हो कि एक दिन पहले पुंछ के सूरनकोट में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी।
A constable of the 8th Battalion, Indo-Tibetan Border Police, opened fire, injuring his 3 colleagues in Jammu and Kashmir's Udhampur. He later shot himself dead. All injured have been shifted to the hospital and are safe. A court of inquiry has been ordered: ITBP
— ANI (@ANI) July 16, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
बठिंडा के पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को बदमाशों ने तोड़ा –
पंजाब के बठिंडा जिले के रामा मंडी में एक सार्वजनिक पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात बदमाशों ने कल रात तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी हरजोत सिंह ने बताया कि दोषियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। घटना से इलाके के लोगों में गुस्सा है।
Punjab | A statue of Mahatma Gandhi situated at a public park in Rama Mandi was vandalised by unidentified miscreants in Bathinda last night. A case under section 379, 427 registered: Harjot Singh, In-charge Rama Mandi PS pic.twitter.com/oyfKZJlMTG
— ANI (@ANI) July 16, 2022
दिल्ली हाईकोर्ट ने एनआईए से स्पेशल कोर्ट्स में पेंडिंग केसेस की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी –
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से स्पेशल कोर्ट्स में पेंडिंग केसेस की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी। कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार से भी एक महीने में रिपोर्ट तलब की है। मामले में अगली सुनवाई 20 अक्टूबर 2022 को होगी।
Delhi HC seeks status report on progress of NIA cases pending in special courts
Read @ANI Story | https://t.co/4uO185Odw5#DelhiHighCourt #NIAcases #UAPA pic.twitter.com/xhup8BxJQf
— ANI Digital (@ani_digital) July 16, 2022
झारखंड: हर महीने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त, इससे कम खपत पर कोई बिल नहीं चुकाना होगा –
झारखंड में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है। जो उपभोक्ता 100 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं, उन्हें किसी तरह का बिल नहीं चुकाना होगा। राज्य सरकार के कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में नाबालिग ने चलाई गोली –
दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिनदहाड़े एक नाबालिग ने जावेद नाम के शख्स को गोली मार दी। नाबालिग के साथ उसके तीन दोस्त भी थे। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक जावेद ने सात महीने पहले नाबालिग लड़के के पिता की पिटाई की थी। नाबालिग ने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस को जब मामले की सूचना मिली, तब तक चारों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#WATCH | Delhi: 4 minor boys apprehended for firing at a man in Jahangirpuri on 15th July. The man has been hospitalised. Case u/s 307 IPC registered. Accused say that the man had beaten up father of one of the minors 7 months back & they had come to take revenge.
(Source: CCTV) pic.twitter.com/Icl2i4x3LN
— ANI (@ANI) July 16, 2022
LoC पार करके जम्मू-कश्मीर में घुसी पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार –
जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में शुक्रवार रात एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया गया। यह महिला सीमा रेखा को पार करके भारत में दाखिल हुई थी।
महिला की पहचान रोजिना (49 साल) के तौर पर हुई है, जो इस्लामाबाद के फिरोजबंदा इलाके की रहने वाली है। फिलहाल सेना महिला से पूछताछ कर रही है।
नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, 3 गिरफ्तार –
नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने वाले सूरत के व्यापारी को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले 6 में से 3 आरोपियों को सूरत की उमरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें एक महिला भी शामिल है। सूरत के व्यापारी की पोस्ट पर धमकी देते आरोपियों ने लिखा कि सूरत में रहना है या जाना है। तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां ना आ जाएं।
296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का PM मोदी ने किया उद्घाटन –
यूपी के 6 जिलों से होकर जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन किया। यह यूपी का 5वां एक्सप्रेसवे है। इसे 28 महीने के भीतर पूरा बना दिया गया है। यह बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट को इटावा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
PM मोदी ने फरवरी 2020 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चार लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसे इस तरह बनाया गया है कि इसे छह लेन तक बढ़ाया जा सके।
PM Modi inaugurates 296 km long Bundelkhand Expressway in UP
Read @ANI Story | https://t.co/QdhWFJUCkg#PMModi #BundelkhandExpressway #UttarPradesh pic.twitter.com/Pa43eOrfRN
— ANI Digital (@ani_digital) July 16, 2022
यति नरसिंहानंद ने महात्मा गांधी पर की अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज –
अपने भड़काऊ और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की है। इस बार उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर गाजियाबाद की डासना थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है।