मध्यप्रदेश: मूंग खरीदी के लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन, 7275 रुपये है न्यूनतम मूल्य


मध्यप्रदेश के किसानों की मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से प्रारंभ होगा। किसानों की मूंग सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपये प्रति क्विंटल है।


DeshGaon
Kaam ki baat Published On :
moong msp mp

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों की मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से प्रारंभ होगा। किसानों की मूंग सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपये प्रति क्विंटल है।

सरकार ने मूंग खरीदी की तैयारियां सभी जिलों में प्रारंभ कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों ने बड़ी मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा किया है।

उन्होंने कहा कि मूंग के दाम बाजार में समर्थन मूल्य से काफी कम हैं और हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, यह किसानों की सरकार है इसलिए हमने फैसला किया है कि हम अपने किसानों को न्याय देंगे और मूंग की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य जो 7275 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूंग खरीदी केवल किसानों की जाएगी जिसके लिए हम 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश के 30 जिलों में इस बार 12 लाख हेक्टेयर से ज्यादा इलाके में ग्रीष्मकाल के दौरान मूंग की खेती की गई थी। प्रदेश में ग्रीष्मकाल में करीब 17 लाख टन मूंग का उत्पादन हुआ। केंद्र सरकार ने इसके बाद किसानों से 2.27 लाख टन मूंग खरीदने की अनुमति दी है।



Related