भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों की मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से प्रारंभ होगा। किसानों की मूंग सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपये प्रति क्विंटल है।
सरकार ने मूंग खरीदी की तैयारियां सभी जिलों में प्रारंभ कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों ने बड़ी मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा किया है।
उन्होंने कहा कि मूंग के दाम बाजार में समर्थन मूल्य से काफी कम हैं और हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, यह किसानों की सरकार है इसलिए हमने फैसला किया है कि हम अपने किसानों को न्याय देंगे और मूंग की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य जो 7275 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूंग खरीदी केवल किसानों की जाएगी जिसके लिए हम 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग का उत्पादन किया है, लेकिन मूंग के दाम बाजार में बहुत कम हैं।
इसलिए हमने फैसला किया है कि मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदेंगे, इसके लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जायेगा। pic.twitter.com/GLRfDaIWcl
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 14, 2022
बता दें कि मध्यप्रदेश के 30 जिलों में इस बार 12 लाख हेक्टेयर से ज्यादा इलाके में ग्रीष्मकाल के दौरान मूंग की खेती की गई थी। प्रदेश में ग्रीष्मकाल में करीब 17 लाख टन मूंग का उत्पादन हुआ। केंद्र सरकार ने इसके बाद किसानों से 2.27 लाख टन मूंग खरीदने की अनुमति दी है।