भाजपा नेता की वोटरों को सीधी धमकीः जिनके घरों पर कांग्रेस के झंडे उनकी सुविधाएं बंद करो…


बयान देने वाले प्रह्लाद पटेल कोई बहुत बड़े नेता नहीं हैं लेकिन उनका बयान पार्टी की विचारधारा को निराशाजनक दिखा रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं काफ़ी कुछ कह रहीं हैं।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट


इंदौर। नगरीय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हैं। इस बीच कई दिलचस्प वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इनमें एक वीडियो रतलाम से आया है। जहां भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल खुलेआम धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पटेल इस वीडियो में एक वार्ड में जनसंपर्क कर रहे हैं और यहां कई घरों पर कांग्रेस के झंडे लगे हुए हैं। वे यहां अपने एक पार्षद से कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि जिन घरों पर कांग्रेसी झंडे लगे हुए हैं उनकी तस्वीर ले लें और इनकी लिस्ट बनाकर सारी सुविधाएं बंद कर दें। वे आगे कहते हैं कि कोई फ़र्क नहीं पड़ता अगर पांच दस वोट कम मिलेंगे।

इस वीडियो को कांग्रेस के तमाम नेताओं और पत्रकारों द्वारा ट्वीट किया जा रहा है। यह वीडियो एक तरह से भाजपा और प्रशासन से सवाल भी कर रहा है कि क्या इस तरह से प्रदेश में विपक्ष को खत्म किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स की इस वीडियो पर तीख़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो के साथ भाजपा के लोकतंत्र मॉडल पर सीधे सवाल किया है।

बहरहाल अपने एक वीडियो के चलते भाजपा के महापौर प्रत्याशी पटेल ख़ासे चर्चित हो रहे हैं। उनकी चर्चा भले ही नकारात्मक कारणों से हो रही हो लेकिन स्थानीय नेताओं के मुताबिक एक बात तय है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे विपक्षियों को इस तरह से खत्म करने की राजनीति करेंगे।

प्रह्लाद पटेल, रतलाम भाजपा के नेता

प्रह्लाद पटेल एक व्यवसायी हैं। वे एक होटल, वाटर पार्क और मैरिज गार्डन के मालिक हैं। पिछले बार वे पार्षद का चुनाव जीतकर आए थे और इस बार पार्टी ने उन्हें महापौर के लिए चुना है।

इस बयान की चर्चा कई लोग कर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के सर्मथक इस बयान से कुछ असहज दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कोई कांग्रेस पार्टी द्वारा चालीस साल पहले नागरिकों पर लगाए गए आपातकाल को याद कर रहा है तो कोई परोक्ष रुप से कह रहा है कि अपने मजबूत दिनों में कांग्रेस को भी इस तरह का रुख़ अपनाना चाहिए था। वहीं कई के मुताबिक भाजपा के नेता अब अहंकार से ग्रसित हो चुके हैं।

पार्षद और महापौर के चुनाव जहां जारी हैं वहीं पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। यहां कांग्रेस पार्टी को भले ही बहुत बढ़त न मिली हो लेकिन पार्टी हाशिये पर तो क़तई नहीं है। पार्टी को कई क्षेत्रों में सफलता मिली है। सिंगरौली, देवास, बालाघाट जैसे कई जिलों में कांग्रेसी उम्मीदवारों को सफलता मिली है।

 

 



Related