नई दिल्ली। बंगाल के 24 परगना में बाइक सवार हमलावरों ने दिन दहाड़े टीएमसी नेता और गोपालपुर पंचायत सदस्य स्वपन माझी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।
सुबह 9 बजे वे कैनिंग में दो दोस्तों के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें बीच सड़क पर रोककर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से खोखे और बम बरामद किए हैं। हमलावर फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। यह जानकारी भी सामने आई है कि स्वपन ने स्थानीय विधायक से किसी भी दिन अपनी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
कन्हैया के हत्यारे रियाज का दोस्त हैदराबाद से गिरफ्तार –
उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के मर्डर मामले में एनआईए की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। एनआईए तालिबानी हत्याकांड से जुड़े दरिंदों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस सिलसिले में एजेंसी ने बुधवार को पहली बार राजस्थान के बाहर किसी दूसरे राज्य में कार्रवाई की है।
मुंबई के शॉपिंग मॉल में आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद –
मुंबई के हीरानंदानी पवई इलाके में शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग की घटना की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। किसी के फंसे होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
#UPDATE 12 fire tenders at the spot after a Level 2 fire broke out in Mumbai's Powai area. No one trapped or injured so far. More details awaited pic.twitter.com/VddV8vQ42r
— ANI (@ANI) July 7, 2022
दिल्ली के आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर दो लोगों को पीटने का आरोप, मामला दर्ज –
आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर दिल्ली के अशोक विहार में दो लोगों को पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित का नाम मुकेश हलवाई और गुड्डू हलवाई है और ये दोनों दिल्ली के लाल बाग के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इस मामले में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित जेलर वाला बाग में एक कार्यक्रम में केटरिंग की सर्विस दे रहा था।
कार्यक्रम में आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी भी मौजूद थें। केटरिंग सर्विस दे रहे मुकेश और गुड्डू ने विधायक से इलाके में खराब सीवेज सिस्टम की शिकायत की, जिसके बाद विधायक साहब गुस्सा हो गए और ईंट से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गुड्डू हलवाई के सिर पर चोट आई है, जबकि बीच-बचाव करने आए रिश्तेदार मुकेश बाबू बाल-बाल बच गए। घायलों को जहांगीरपुरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Guddu Halwai's statement recorded; he met AAP MLA during a function where he was providing catering services&complained to him regarding sewage,upon which MLA got angry&hit him on his head with a broken brick. Relative Mahesh Babu was also assaulted during mediation: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 7, 2022
4 महीने बाद आज वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, अक्षय पात्र किचन की करेंगे शुरुआत –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। इस दौरान वे वहां के लोगों को कई सारी सौगात देंगे। इनमें से सबसे खास है अक्षय पात्र किचन।
इस किचन को काशी में तैयार किया गया है। इस विशालकाय किचन में एक लाख बच्चों के लिए मिड डे मिल तैयार किया जाएगा। इसमें कई आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।
अक्षय पात्र किचन में ऑटोमेटिक तरीके से आटा भी गूंथा जा सकेगा, जिससे करीब एक बार में 40 हजार रोटियां तैयार हो जाएंगी। साथ ही एक बार में 1600 लीटर दाल भी तैयार होगी।
15 हजार वर्ग मीटर में बनाए गए अक्षय पात्र के किचन को बनाने में 24 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे पहले पीएम मोदी 4 मार्च को विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए काशी में थे। तब वे यहां दो दिन रुके थे।
कर्नाटक के कन्नड़ जिले में लैंडस्लाइड, तीन की मौत व एक की हालत गंभीर –
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल के पंजीकल गांव लैंडस्लाइड के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के पुलिस इंस्पेक्टर ऋषिकेश सोनवणे ने बताया कि घटना में तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#UPDATE Karnataka | Death toll rises to 3, 1 under treatment, as per Rishikesh Sonawane, Police Superintendent, Dakshina Kannada
— ANI (@ANI) July 7, 2022