रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ महू की आंडेबकर यूनिवर्सिटी का नाम


आंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल में रिकार्ड वेबिनार करवाए, तत्कालीन वीसी डॉ. आशा शुक्ला ने देश-दुनिया के कई विद्वानों को बुलाया


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
आंबेडकर यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राजेंद्र शर्मा, प्रो. डीके वर्मा और साथी


इंदौर। अमूमन विवादों में रहने वाली महू की डॉ. भीमराव आंबेडकर सोशल साइंस यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर ख़बरों में जगह बनाई है। हालांकि इस बार यूनिवर्सिटी अपने अच्छे काम के लिए चर्चाओं में आई है। इस बार यूनिवर्सिटी ने एक रिकॉर्ड बनाया है और इसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली है। पिछले दिनों यूनिवर्सिटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से यह प्रमाणपत्र और मेडल दिया गया। जिसे वाइस चांसलर डॉ. दिनेश शर्मा  ने लिया।

दरअसल कोरोना काल के दौरान प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य और ज्ञानवर्धक वेबिनार कराने के लिए कहा गया था। उस समय तत्कालीन राज्यपाल ने यह आदेश दिये थे। जिसके बाद बहुत सी यूनिवर्सिटी ने यह काम शुरु किये। आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी इस तरह के वेबिनार लगातार जारी रहे और इस दौरान देश और दुनिया के कई विद्वानों ने इन वेबिनार में हिस्सा लिया।

आंबेडकर यूनिवर्सिटी में यह वेबिनार तत्कालीन वीसी डॉ. आशा शुक्ला ने आयोजित करवाए थे। उन्होंने इस दौरान काफी मेहनत की और कोरोना काल के दौरान करीब 240 वेबिनार आयोजित करवाए। खास बात यह थी कि इस दौरान विश्वविद्यालय की कोई रकम खर्च नहीं की गई और कई महत्वपूर्ण एमओयू यानी शैक्षणिक करार भी किए गए।

विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति डॉ. राजेंद्र शर्मा के मुताबिक इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों से यूनिवर्सिटी को काफी लाभ मिला है। इसके लिए उन्होंने पूर्व वीसी डॉ. शुक्ला के योगदान की सराहाना की है।

 



Related