होटल व रेस्टोरेंट्स अब उपभोक्ताओं से नहीं वसूल सकते सर्विस चार्ज, सीसीपीए ने जारी किए दिशानिर्देश

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
service charge

नई दिल्ली। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने होटल और रेस्टॉरेंट्स के सर्विस चार्ज लेने पर रोक लगा दी है। सीसीपीए ने अपने आदेश में कहा है कि बिल में सर्विस चार्ज ऑटोमैटिक या बाई डिफाल्ट नहीं वसूला जा सकता। न ही इसके लिए कंज्यूमर पर दबाव डाला जा सकता है।

यह कंज्यूमर की मर्जी पर निर्भर करता है कि वह सर्विस चार्ज दे या नहीं। सर्विस चार्ज वसूले जाने पर कंज्यूमर नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर शिकायत कर सकते हैं।

मालूम हो कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग (DOCA) ने करीब एक महीने पहले नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के साथ हुई बैठक में सर्विस चार्ज नहीं वसूलने को कहा था।

अंडमान-निकोबार में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, पोर्टब्लेयर से 256 किमी दूर था केंद्र –

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सोमवार दोपहर 3 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पोर्टब्लेयर से 256 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित था। अभी तक भूकंप में हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास दिखा ड्रोन, सर्च ऑपरेशन शुरू – 

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सोमवार को ड्रोन देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि यह ड्रोन पाकिस्तान से भेजा गया था।

भुवनेश्वर में बस में आग लगने से 4 घायल – 

भुवनेश्वर में बारामुंडा बस स्टैंड के पास सोमवार सुबह एक प्राइवेट बस में आग लगने से चार यात्री घायल हो गए। फुलबनी से भुवनेश्वर जा रही बस बारामुंडा ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर एक पुलिया से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की सूचना दी गई।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में प्राइवेट बस खाई में गिरी, कई बच्चों समेत 16 की मौत – 

हिमाचल के कुल्लू में सोमवार को यात्रियों से भरी प्राइवेट बस सैंज घाटी में गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। कुछ घायलों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल्लू में सैंज घाटी में सुबह 8 बजे हादसा हुआ। डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस कुल्लू से सैंज जा रही थी।

इस बस में स्कूली बच्चे यात्रा कर रहे थे। केंद्र सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने कहा- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृत परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

आज की अन्य प्रमुख खबरें…

केदारनाथ आपदा में लोगों को बचाने वाला लैंडस्लाइड में शहीद, दिल्ली में होगा लेफ्टिनेंट कर्नल का अंतिम संस्कार –

भिलाई के नेहरू नगर कालीबाड़ी निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय ड्यूटी के दौरान लैंडस्लाइड की चपेट में आकर देश के लिए शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर सोमवार को इंफाल से आर्मी के दिल्ली हेड क्वार्टर लाया जाएगा।

इसके बाद नई दिल्ली के बरार स्क्वायर मुक्ति धाम में पूरे रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर भिलाई में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और बहन सहित परिवार के अन्य लोग सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

डिजिटल इंडिया के 7 साल पूरे, पीएम मोदी आज गुजरात में डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ करेंगे –

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक-2022 का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 4 से 6 जुलाई तक महात्मा मंदिर कॉन्वेशन और एक्जीबिशन सेंटर में किया जाएगा।

स्टेट इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट (आईटी) डिजिटल इंडिया के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य टेक्नोलॉजी की पहुंच को बढ़ाना, लाइफ स्टाइल को सुगम बनाने के लिए सर्विस डिलिवरी सिस्टम को सुचारू बनाना और स्‍टार्टअप को बढ़ावा देना है।

इस योजना के लिए कुल साढ़े सात सौ करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है। डिजिटल इंडिया वीक की थीम न्यू इंडिया टेक्नोलॉजी इंस्पिरेशन है।

कर्नाटक की सिनी शेट्‌टी बनीं फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 –

कर्नाटक की सिनी शेट्‌टी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 की विजेता बनी हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए फेमिना मिस इंडिया कॉम्पटीशन के ग्रैंड फिनाले में राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान सेकेंड रनर-अप रहीं।

इस इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया, मलाइका अरोड़ा, एक्टर डिनो मोरिया, डिसाइनर्स रोहित गांधी और राहुल खन्ना, कोरियोग्राफर श्यामक डावर और क्रिकेटर मिताली राज ज्यूरी पैनल का हिस्सा थे।

सेना के लिए तैयारी कर रहे दो युवकों को कार ने कुचला, तीन घायल –

फरीदाबाद में कुंडली-मनेसर-पलवल रोड पर दौड़ रहे दो युवकों को एक कार ने कुचल दिया। युवक सेना में भर्ती के लिए दौड़ रहे थे। रविवार को हुई घटना में तीन अन्य युवक घायल हो गए। पांचों युवकों को पीछे से टक्कर मारकर कार ड्राइवर वहां से कार भगा ले गया। कार पर उत्तर प्रदेश की रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी थी।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जीप और टैंकर की टक्कर, 3 की मौत व 8 घायल –

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक पिक-अप जीप सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई, जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। घटना रविवार रात को बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर हुई।

पुलिस ने बताया कि पिक-अप जीप ने खुर्जा में हिन्दुस्तान सिरामिक्स कंपनी में सामान डिलीवर किया, जिसके बाद वहां काम करने वाली महिलाएं जीप में सवार हुईं। रास्ते में जीप टैंकर से भिड़ गई, जिसमें तीनों महिलाओं की मौत हो गई। जीप के ड्राइवर और कंडक्टर समेत 8 लोग घायल हो गए।



Related