साफ़ हवा के लिए पत्रकारों की एक ज़रूरी कार्यशाला

DeshGaon
हवा-पानी Published On :

इंदौर। जलवायु परिवर्तन इन दिनों दुनिया भर में एक बेहद चिंताजनक विषय बना हुआ है। भारत में भी इसे लेकर कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही हैं। पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न मुद्दों में वायु प्रदूषण एक अहम बात है जिस पर अक्सर चर्चा नहीं की जाती। इसी विषय पर दुनिया की जानी मानी संस्था अर्थ जनरलिज्म नेटवर्क और इंटरन्यूज ने अपना साझा कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किया। इस कार्यक्रम का नाम Clean Air Catalyst’ था m इसके तहत पर्यावरण पर काम करने वाले पत्रकारों के लिए एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया था। यह मीडिया कार्यशाला 11 से 13 मई तक चली।

मीडिया कार्यशाला में पर्यावरण जैसे संवेदनशील विषय पर रिपोर्टिंग करते समय पत्रकारों को किन बातों की सावधानी रखनी चाहिए, इसके बारे में विषय विशेषज्ञों की ओर से विस्तृत जानकारी दी है। वायु प्रदूषण के वैज्ञानिक पहलू, स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम, आंकड़ों का संग्रहण, डाटा एनालिसिस आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा इस कार्यशाला में भाग लेने वाले पत्रकारों को इंदौर के नजदीकी औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की सैर कराई गई। जहां पत्रकारों ने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से बातचीत की और वायु प्रदूषण के कारण उनकी सिर पर पड़ने वाले असर के बारे में पड़ताल की।

मीडिया कार्यशाला में Internews-Earth Journalism के साथ ही USAID, Environmental health defense fund जैसी दिग्गज वैश्विक संस्थाएं शामिल रहीं। इसके अलावा यहां पर्यावरण विषय पर बात करने के लिए इंदौर और दिल्ली से कई विशेषज्ञ पहुंचे।



Related