मुंबई। महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट के चौथे दिन सियासी लड़ाई आर-पार के मूड में आ गई है। संजय राउत ने पहले तो पार्टी के बागी विधायकों को मुंबई आकर बात करने की चुनौती दी।
इसके बाद उनकी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात व चर्चा हुई जिसके बाद उन्होंने कहा कि बातचीत का वक्त खत्म हो गया है। अब हम बागियों को बताएंगे कि शिवसेना क्या है?
अब हम हार नहीं मानेंगे। फ्लोर टेस्ट होने के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। मुंबई आकर लड़ाई करें, फिर परिणाम दिखेगा।
CM Uddhav Thackeray and Sharad Pawar ji are in constant touch. All leaders of NCP, Congress and Shiv Sena are in touch with each other: Shiv Sena leader Sanjay Raut
— ANI (@ANI) June 24, 2022
इस बीच, महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को हटाकर अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता चुने जाने का पार्टी का आग्रह मान लिया है।
Deputy Speaker of Maharashtra Assembly approves Shiv Sena's proposal to appoint MLA Ajay Chaudhary as Shiv Sena legislative party leader in the state Assembly. A letter in this regard was sent to the Shiv Sena office secretary by the Deputy speaker's office pic.twitter.com/DiDYzp9tcG
— ANI (@ANI) June 24, 2022
इससे पहले संजय राउत के मुंबई आकर मिलने के ऑफर के बाद एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से निकलने ही वाले थे कि संजय राउत का दूसरा बयान सामने आ गया जिसके बाद शिंदे ने मुंबई आने की अपनी योजना को बीच में छोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा था कि शिंदे मुंबई आकर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल से मुलाकात कर विधायकों के समर्थन वाला लेटर भी जिरवाल को सौंप सकते हैं।
इन सबके बीच, उद्धव सरकार ने बागी 40 विधायकों के निजी सचिव अधिकारी, कमांडो और कांस्टेबल के खिलाफ एक्शन लेने का आदेश दिया है।
शिवसेना ने अब तक 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चिट्ठी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को भेजी है। शुक्रवार को 4 और विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश भेजी गई जबकि गुरुवार को 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चिट्ठी पहले ही भेजी जा चुकी है। शिवसेना की लीगल टीम भी विधानसभा पहुंची है।
Process underway to disqualify 12 MLAs (of Eknath Shinde faction), their numbers are only on the papers. Shiv Sena is a big ocean such waves come and go: Shiv Sena leader Sanjay Raut#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/3WnLs4u0wM
— ANI (@ANI) June 24, 2022
शिवसेना के विधायकों का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह खबर आई है कि मुंबई से दो और शिवसेना विधायक दिलीप लांडे और भास्कर जाधव गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं।
Maharashtra political crisis | The strength of Shiv Sena MLAs in the Eknath Shinde camp is expected to cross 50 as more MLAs are likely to reach Guwahati today: Sources
— ANI (@ANI) June 24, 2022