नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू रोपवे में सोमवार को 11 टूरिस्ट फंस गए। बताया जाता है कि रोपवे में तकनीकी समस्या आने के कारण यह स्थिति बनी। सूचना मिलते ही पुलिस व राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद लगभग पांच घंटे तक मशक्कत करने के बाद सोलन जिला प्रशासन और टिंबर ट्रेल के टेक्निकल स्टाफ की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह ट्रॉली पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक हवा में अटकी रही। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक देने की वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
रेस्क्यू करने के बाद निकाले गए लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। ट्रॉली से निकाले गए लोग बेहद घबराए हुए हैं।
#UPDATE | Parwanoo cable car rescue: All 11 stranded people have been rescued: Onkar Chand Sharma, Principal Secretary, Disaster Management Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) June 20, 2022
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं सभी लोगों को जल्द सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने खुद भी ट्वीट करके मौके पर जाने की बात कही।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रोपवे के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए। बताया जा रहा है कि ट्राली जमीन से 120 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हवा में लटकी रही।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: परवाणू में मौजूद टिम्बर ट्रेल रोपवे (केबल कार) में करीब 15 लोगों के फंसे होने के बाद बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/lGkdJYmoKg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
बीरभूम अग्निकांड में सीबीआई ने टीएमसी के अनरुल हुसैन समेत 18 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट –
सीबीआई ने बीरभूम नरसंहार मामले में रामपुरहाट से तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनरुल हुसैन समेत 18 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
दो हफ्ते पहले सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी। कोर्ट ने 25 मार्च, 2022 के आदेश में हिंसा की घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
21 मार्च को टीएमसी के पंचायत नेता भादू शेख की हत्या के बाद बीरभूम के बागटुई गांव में हिंसा हुई। घंटों बाद भड़की हिंसा में शेख की हत्या के आरोपी पुरुषों के दो लोगों सहित कई घरों पर हमला किया गया और आग लगा दी गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट से टकराया पक्षी, सभी यात्री सुरक्षित –
गुवाहाटी में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के बाद पक्षी से टकरा गया। गनीमत थी कि कोई हादसा नहीं हुआ।
इस घटना के बाद गुवाहाटी हवाई अड्डे पर फ्लाइट को वापस बुला लिया गया। घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 7 आतंकी ढेर, इस साल 114 आतंकियों का सफाया –
जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से दो को कुपवाड़ा में और एक को पुलवामा जिले में हुए एनकाउंटर में मारा गया है। पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन मुठभेड़ हुई।
सेना ने इनमें 7 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। रविवार को कुपवाड़ा और कुलगाम जिले में हुए एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए थे।
सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चलाया हुआ है। इस साल अब तक 32 विदेशी समेत 114 आतंकियों को मारा गया है।
पिछले दिनों अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को ढेर किया था।
Encounters concluded in Kupwara and Pulwama. Search is underway in Kulgam: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/t7CWiGangC
— ANI (@ANI) June 20, 2022
लखनऊ में दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार, मुंह पर थूका व गालियां देकर पीटा –
लखनऊ में शनिवार रात जोमैटो के डिलीवरी बॉय से खाना लेने से कस्टमर ने सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि वह दलित था। आरोप है कि कस्टमर को जैसे ही डिलीवरी बॉय के दलित होने का पता चला, उन्होंने खाना लेने से इंकार कर दिया।
इतना ही नहीं, परिवार के लोगों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई भी की और उसके मुंह पर थूक दिया। ये पूरी घटना आशियाना इलाके की है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला केवल मारपीट का है।
ईडी दफ्तर में राहुल से पूछताछ शुरू, जंतर मंतर पर धरने पर बैठे कांग्रेसी –
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ शुरू हो गई है। घर से निकलते वक्त उनके साथ कार में प्रियंका वाड्रा भी सवार थीं।
सोमवार सुबह प्रियंका वाड्रा उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर पहुंची थीं। दोनों ने अपने वकील से पूछताछ को लेकर मशवरा लिया था।
#WATCH दिल्ली: राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। उन्हें नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा तलब किया गया है।
एजेंसी द्वारा मामले में राहुल गांधी से पूछताछ का आज चौथा दिन है। pic.twitter.com/xnAcVkaa5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
राहुल से ईडी की टीम अब तक 3 दिन में 30 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रौदा भी आरोपी हैं। दो आरोपियों ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है।
वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों ने जंतर-मंतर पर धरना देना शुरू कर दिया है। जंतर मंतर पर सत्याग्रह में मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणसामी आदि नेता शामिल हैं।
Delhi | Congress leaders, including Mallikarjun Kharge, Salman Khurshid, K Suresh, V Narayanasamy and others, hold a 'Satyagraha' at Jantar Mantar against ED summons to Rahul Gandhi and #AgnipathScheme pic.twitter.com/TbTWnanZww
— ANI (@ANI) June 20, 2022