भावी अग्निवीरों ने मचाया हुड़दंग, सेना भर्ती की अग्निपथ परीक्षा का देशभर में विरोध


सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध, मध्यप्रदेश में भी नाराज़ युवाओं ने की तोड़फोड़


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। केंद्र सरकार की भारतीय सेना के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध जारी है। देश की कई राज्य में इस योजना के विरोध में युवा सड़कों पर उतर कर हंगामा कर रहे हैं। बिहार में उनकी है नाराजगी कुछ ज्यादा ही दिखाई दी जाए उन्होंने एक ट्रेन में आग लगा दी और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की।

 

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी युवाओं ने हाईवे जाम कर अपना विरोध जताया। यहां ट्रेन रोकने के लिए भी प्रयास किए गए और इंटरसिटी एक्सप्रेस के कांच भी फोड़ दिए। इस प्रदर्शन के कारण ग्वालियर से दिल्ली की ओर चलने वाली रेल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। इस दौरान कुछेक स्थानों पर आगजनी की घटनाएं भी हुई। हरियाणा के एक छात्र ने सरकार के इस फैसले से निराश होकर खुदकुशी कर ली।

बिहार जिले के कटिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार पर आरोप लगाया कि इस फैसले से उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई है। छात्रों ने आरोप लगाया कि सेना भर्ती का तरीका पहले ही बिगड़ चुका है और अब सरकार ने एक सैनिक की कीमत लगा दी है। इन छात्रों ने कहा कि सेना कोई मशीन नहीं कि यहां प्रवेश करते ही आप सैनिक बन जाएं।

उत्तर प्रदेश के बक्सर में भी सेना भर्ती की इस नई योजना को लेकर विरोध जारी है। बक्सर के एक युवा ने कहा कि अगर सरकार को पेंशन काटनी ही है तो 2-3 लाख की सैलरी पाने वाले मंत्रियों और सांसदों की काटनी चाहिए। इस युवा ने कहा कि जिस देश की सेना और युवा सुरक्षित नहीं है वह देश क्या पहाड़ पर जाएगा!

बिहार की एक और छात्र ने आरोप लगाया कि ऐसा करके युवाओं को अपराधी और नक्सली बनाने की तरफ धकेला जा रहा है इसी बहाने अग्निपथ स्कीम कोर्ट ऑफ ड्यूटी बताया।



Related