भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ हो रही है और इसे लेकर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को इन नेताओं पर दिल्ली पुलिस का एक बेहद आपत्तिजनक रवैया देखने को मिला।
पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में नेताओं पर खासी सख्ती की। इस दौरान कई नेताओं को बुरी तरह पीटा गया और सड़क पर घसीटा गया।
इस दौरान सचिन पायलट को जहां गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को एक पुलिसकर्मी ने लात भी मारी। यह तब किया गया जब उन्हें कई पुलिसकर्मी जबरन हाथ-पैर पकड़कर ले जा रहे थे।
India’s main opposition party, Congress’s youth wing chief being taken away by Modi’s police force – They say India is a constitutional democracy! pic.twitter.com/119N2vTZWB
— Ashok Swain (@ashoswai) June 15, 2022
इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने सरकार और दिल्ली पुलिस पर जमकर हमला बोला। प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार और पुलिस के इन कृत्यों से साबित होता है देश में प्रजातंत्र ख़त्म हो चुका है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस के इस रवैये पर आपत्ति जताई।
हम कड़े से कड़े शब्दों में मोदी सरकार व दिल्ली पुलिस के इस कु-कृत्य की भर्त्सना करते हैं
हम मांग करते हैं कि उन सब पुलिस अधिकारियों पर FIR दर्ज कर उन्हें सस्पेंड किया जाए व उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी बैठे pic.twitter.com/yuRj32V1zQ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 15, 2022
दोपहर के समय दिल्ली पुलिस कांग्रेस मुख्यालय के अंदर घुस गई और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को घसीटते हुए बाहर लेकर आई। इस दौरान महिला नेताओं कार्यकर्ताओं से भी पुलिस ने काफी सख्ती की।
देश भाजपाई गुंडागर्दी और आतंक देश देख रहा है-
सांसदों को सड़क पर घसीटने-पीटने के बाद,
लोकसभा में सदन के नेता श्री @adhirrcinc जी को दिल्ली पुलिस द्वारा जबरन पार्टी मुख्यालय से बाहर खींचा जा रहा है !
संसद और संविधान को भाजपाई बुल्डोज़र के नीचे कुचला दिया है ! pic.twitter.com/r5XzZFOneQ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 15, 2022
कांग्रेस सांसद ज्योति मनी ने तो आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कपड़े भी फाड़ दिये। इस दौरान राज्यसभा सांसद और विधायकों पर भी बल प्रयोग किया गया और उन्हें सड़क तक पर घसीटा गया।
कांग्रेस की लोकसभा सांसद ज्योति मनी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उनके कपड़े फाड़ दिए। विडियो में देखिए 👇 pic.twitter.com/w0IpvRGl3q
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) June 15, 2022
हालांकि, पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली थी। कांग्रेस को इस बारे में सूचित किया गया था कि धारा 144 लगाई गई है, इसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
बता दें कि राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
Today some workers of INC again tried to take out procession from party office. Some miscreants burnt tyres & damaged barricades which led to traffic congestion & inconvenience. Police tried to prevent situation from deteriorating with utmost restraint: Delhi police (2/2)
— ANI (@ANI) June 15, 2022
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पुलिस पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
फिर शाम में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लगातार तीन दिन से प्रदर्शन करने व रैली निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रदर्शन करने के लिए आवंटित स्थलों पर जाने के लिए कहा गया है।
लेकिन, वे लोग लगातार जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और आम जनता के लिए व्यवधान पैदा कर रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी दफ्तर से रैली निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा रास्ते में टायर जलाए गए और वहां लगाए गए बैरिकेड्स को तहस नहस कर दिया गया जिससे ट्रैफिक में असुविधा पैदा हुई।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पुलिसबल ने इस दौरान स्थिति को और ज्यादा बिगड़ने से रोकने के लिए संयमित तरीके से कोशिश की।