नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पड़शाही बाग इलाके में CRPF के एक वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
घायल पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
J&K | One police personnel got injured after terrorists hurled a grenade at a CRPF vehicle in the Padshahi bagh area of Anantnag district: J&K Police
— ANI (@ANI) June 15, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
मुंबई के अलीबाग इलाके की थिएटर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम –
मुंबई के अलीबाग इलाके की एक फिल्म थिएटर में शाम 5 बजे भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आग की वजह से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं मिली है।
इस साल जनवरी में मुंबई के भाटिया अस्पताल के पास एक 20 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई थी।
इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PM नेशनल रिलीफ फंड से दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गई थी।
Mumbai | Massive fire broke out at PNP theatre in Alibag area at around 5pm. Several fire tenders have been engaged in dousing the fire. pic.twitter.com/APJF4OyEIq
— ANI (@ANI) June 15, 2022
कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण –
बुधवार को कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी -2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल को भारत में ही बनाया गया है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के तरफ से दी गई।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह परीक्षण ओडिशा की चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से बुधवार शाम 7.30 बजे किया गया।
A successful training launch of a Short-Range Ballistic Missile, Prithvi-II was carried out today from the Integrated Test Range, Chandipur, Odisha: Defence Ministry
— ANI (@ANI) June 15, 2022
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में वोटर लिस्ट में संशोधन शुरू, 31 अगस्त तक तैयार होगा ड्राफ्ट –
चुनाव आयोग ने परिसीमन प्रक्रिया के बाद जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची में संशोधन शुरू कर दिया है। मसौदा सूची 31 अगस्त तक तैयार कर ली जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने इसकी समीक्षा की। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी को फिर से बनाए गए विधानसभा क्षेत्रों का नक्शा बनाने का निर्देश दिया।
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता हुसैन के खिलाफ नागपुर में केस –
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ नागपुर में केस दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेता के खिलाफ भाजपा ने जानबूझकर पीएम का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा की शिकायत पर नागपुर पुलिस ने एफआईआर दायर किया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि हुसैन को पीएम मोदी के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करके कांग्रेस नेता हुसैन निचले स्तर तक गिर गए। उन्हें 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे तीव्र आंदोलन छेड़ेंगे।
दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए उन्हें शर्मिंदा होना पड़े या माफी मांगनी पड़े।
#WATCH I've not made any personal attack against the PM, only used an idiom in my speech. I spoke in favour of the party. I've not said anything I regret or need to apologise for. I'm ready to face any consequence: Sheikh Hussain, Congress on his derogatory remarks against PM pic.twitter.com/52hzSgFKIy
— ANI (@ANI) June 15, 2022
सेना की ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के खिलाफ बिहार में कई जगह सड़कों पर उतरे छात्र –
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का बिहार में विरोध शुरू हो गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अग्निवीरों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करने अगले ही दिन यानी बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गया है।
अभ्यर्थियों ने बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। इसके अलावा आरा में भी जमकर हंगामा किया।
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और GRP ने अभ्यर्थियों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे फिलहाल अपनी मांगों पर अड़े हैं।
NIA का बारामूला में टेरर फंडिंग मामले में LOC ट्रेड से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी –
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA कश्मीर घाटी के बारामूला में टेरर फंडिंग मामले में LOC ट्रेड से जुड़े लोगों के आवास पर छापेमारी कर रही है।
NIA के एक अधिकारी के बताए अनुसार LOC ट्रेड द्वारा जुटाया गया पैसा हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को एक सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से भेजा जा रहा है।
इतना ही नहीं, इस पैसे की मदद से जमात कश्मीर के युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती करना का भी काम कर रहा है। इस छापेमारी के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
NIA raids underway in Baramulla, Jammu & Kashmir. More details awaited. pic.twitter.com/VVTawnEYCT
— ANI (@ANI) June 15, 2022
रांची हिंसा केस में 6 और गिरफ्तार, हिरासत में 29 आरोपी –
रांची हिंसा में अब तक पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 10 जून को रांची में हुई हिंसा की वारदात में मंगलवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी इस मामले के नामी आरोपी हैं। SP अंशुमन कुमार ने बताया कि सभी से पूछताछ जारी है।
Jharkhand | A total of 29 people have been arrested so far in connection with the violence in Ranchi on Friday, 10th June: Ranchi Police
— ANI (@ANI) June 15, 2022
टोक्यो ओलिंपिक के बाद मैदान पर उतरे नीरज का पहले ही इवेंट में नेशनल रिकॉर्ड –
ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा टोक्यो गेम्स के बाद पहली बार मैदान पर उतरे। फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स में नीरज ने 89.30 मीटर थ्रो किया और पर्सनल बेस्ट देकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया।
हालांकि, वे गोल्ड से चूक गए। उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर ने 89.83 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड और ग्रेनाडा के एंडरसन पिटर्स ने 84.65 मीटर थ्रो कर ब्रॉन्ज जीता।
नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के अपने नेशनल रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जो उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान हासिल किया था।
#CORRECTION | Neeraj Chopra threw 89.30* metres at Paavo Nurmi Games to create a new national record bettering his earlier record.
(Earlier tweeted deleted) pic.twitter.com/1FuDKuPYzF
— ANI (@ANI) June 15, 2022
संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक –
संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक संसद सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चल सकता है। इस बारे में अंतिम फैसला होना है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को ही है।
श्रीनगर के शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर –
श्रीनगर के शोपियां में कांजीयूलर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के 2 आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने ढेर कर दिया।
कश्मीर के IGP विजयपुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। वह कुलगाम जिले में 2 जून को हुई बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।
इसके पहले 14 जून को बेमिना इलाके में हुई मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए थे।
In an encounter in Kulgam that broke out earlier & resumed this morning, two local terrorists of Kulgam district, affiliated to HM, are involved. They are the same two terrorists who had attacked teacher Rajni Bala (shot dead in Kulgam). We will share more details: IGP Kashmir pic.twitter.com/pUAd1DOnvM
— ANI (@ANI) June 15, 2022
यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार पलटी, 2 लोगों की मौत –
उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कार नोएडा से आगरा जा रही थी। पुलिस ने बताया कि कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे हादसा हुआ।