नई दिल्ली। वाराणसी में 2006 में हुए सीरियल बम धमाकों के दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।
जिला न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में यह फैसला दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सुनाया। धमाकों के करीब 16 साल बाद यह फैसला आया है।
वलीउल्लाह अब तक कानूनी पेचीदगियों की वजह से सजा से बचता आ रहा था। फैसले के मद्देनजर जिला सत्र एवं न्यायालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Uttar Pradesh | 2006 Varanasi serial blasts convicted terrorist Waliullah Khan sentenced to death penalty & life imprisonment.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
टेक ऑफ के समय रन-वे से बाहर चला गया ट्रेनिंग प्लेन, पायलट स्टूडेंट को मामूली चोट
An aircraft (VT-EUW) went out of runway during take-off roll while engaged in solo circuit and landing at Birasal, in Odisha, today. The aircraft's propeller and nose wheel were damaged. The student pilot also has received minor injuries: Directorate General of Civil Aviation pic.twitter.com/U732zZUybA
— ANI (@ANI) June 6, 2022
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर, पानीपोरा के जंगल में छिपे हैं आतंकी –
जम्मू-कश्मीर के सोपोर के जालूरा इलाके में स्थित पानीपोरा के जंगल में सोमवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर; 1 महीने में 24 टिकट बुक करा सकेंगे –
अब से रेल यात्री ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने कहा, जिन IRCTC यूजर्स की लॉगिन आईडी आधार से लिंक नहीं है उनकी एक महीने में ऑनलाइन टिकट बुक करने संख्या को 6 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है।
आधार लिंक्ड यूजर आईडी वाले ग्राहकों के लिए अधिकतम टिकट बुक संख्या 12 से बढ़ाकर 24 की गई है। ये सुविधा उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोग है जो फ्रीक्वेंट ट्रैवलर हैं।
इसके साथ ही उन लोगों को भी फायदा होगा जो एक ही आईडी का इस्तेमाल परिवार के सभी सदस्यों की टिकट बुकिंग के लिए करते हैं।
Indian Railways has decided to increase the limit of booking a maximum of 6 tickets in a month to 12 tickets by a user ID that is not Aadhaar linked & the limit of booking a maximum of 12 tickets in a month to 24 tickets by a user ID which is Aadhaar linked: Indian Railways pic.twitter.com/FFndQ03o8i
— ANI (@ANI) June 6, 2022
राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने वापस ली पति की पैरोल याचिका –
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी एस नलिनी ने अपने पति मुरुगन के लिए दी इमरजेंसी पैरोल याचिका वापस ले ली है। इसके पहले वेल्लोर जेल अधिकारियों ने जेल क्राइम के आधार पर याचिका खारिज कर दी थी।
मद्रास हाईकोर्ट ने भी नलिनी की याचिका खारिज कर दी। नलिनी ने अपनी मां पद्मा की बीमारी के कारण पति मुरुगन के लिए 6 दिन की इमरजेंसी लीव मांगी थी।
पैंगबर पर टिप्पणी के लिए नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR –
दिल्ली पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के लिए उनको मिल रही धमकियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 506 (आपराधिक धमकी), 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) 509 (शब्द, हावभाव या कार्य जिसका उद्देश्य किसी महिला की लज्जा का अपमान करना है) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Delhi Police has initiated a probe against unidentified people after an FIR was lodged last week for threatening suspended BJP spokesperson Nupur Sharma over her reported controversial remarks
— ANI (@ANI) June 6, 2022
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के घर पर ईडी की फिर से छापेमारी –
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के घर पर छापा मारा। सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज है और वे 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में जैन के घरों और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 57 साल के जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।
आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया। जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं।
उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ का काला धन भी ट्रांसफर किया।
The Enforcement Directorate (ED) today conducted searches at the residence of Delhi's Health and Home Minister Satyendar Jain in connection with hawala transactions related to a Kolkata-based company.
(File photo) pic.twitter.com/X9QKs1oD7R
— ANI (@ANI) June 6, 2022
मूसेवाला हत्याकांड का तीसरा संदिग्ध हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार, अब तक 8 शार्प शूटर्स की पहचान –
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देवेंद्र उर्फ काला नाम के शख्स को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। काला इस केस में अरेस्ट होने वाला तीसरा संदिग्ध है।
पहले से गिरफ्तार दो संदिग्धों से पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर काला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को खबर मिली थी कि काला ने 16-17 मई को मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों केशव और चरणजीत को अपने घर में रखा था। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 8 शार्प शूटर्स की पहचान की जा चुकी है।
#SidhuMooseWalaDeath | Moga Police has detained one Davinder Kala from Fatehabad, Haryana in connection with the matter. He has been called for questioning, but he has not been arrested yet: Gulneet Singh Khurana, SSP Moga (Punjab)
— ANI (@ANI) June 6, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
जम्मू के डोडा में वासुकी नाग मंदिर पर हमला, रात में तोड़फोड़ –
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बने प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां भदरवाह में बने वासुकी नाग मंदिर में रविवार रात तोड़फोड़ की गई।
जम्मू में पिछले कई दिनों से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। भदरवाह को भद्रकाशी के नाम से भी जाना जाता है। सुबह पुजारी के पहुंचने पर घटना का पता चला। खबर फैलते ही लोगों ने भदरवाह में प्रदर्शन से शुरू कर दिया है।
संकटमोचन मंदिर रेलवे स्टेशन ब्लास्ट केस में फैसला आज –
वाराणसी के संकटमोचन मंदिर रेलवे स्टेशन पर 2006 में हुए ब्लास्ट में दोषी वलीउल्लाह की सजा पर आज फैसला होगा। गाजियाबाद जिला और सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी हुई।
कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट के आरोपी वलीउल्लाह को दोषी करार दिया था। 7 मार्च 2006 को वाराणसी के संकटमोचन मंदिर और कैंट स्टेशन पर सीरियल ब्लास्ट हुआ था। इस केस में 16 साल बाद फैसला आया है।
भाजपा देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल रही है- लालू यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पूर्ण क्रांति दिवस पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से काम कर रही है, उससे देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है।
मैं लोगों से देशवासियों से अपील करता हूं कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एकजुट हों। एकता में बहुत ताकत होती है, हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। जीत हमारी ही होगी।
The way BJP is working, the country is moving towards civil war. I call upon the people to unite against inflation, unemployment & corruption in the country. We've to fight united & we'll win: RJD Chief and former Bihar CM Lalu Yadav at Sampoorna Kranti Diwas (05.06)
(File Pic) pic.twitter.com/MgHKmLd7fn
— ANI (@ANI) June 5, 2022
तमिलनाडु की गदिलाम नदी में डूबने से 7 लड़कियों की मौत –
तमिलनाडु के कुड्डालोर की गदिलाम नदी में डूबने से 7 लड़कियों की मौत हो गई। इनमें से 3 नाबालिग बताई जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि सभी नदी में नहाने के लिए गई थीं, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से हादसा हो गया।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।
सुरक्षाबलों को उकसाने के लिए महिलाओं को निशान बना रहे आतंकी- मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किंलिग पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को उकसाने के लिए आतंकी महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। वे महिलाओं की निर्मम हत्या कर रहे हैं, लेकिन मुझे प्रशासन और सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है। वे अपना काम पूरी मुस्तैदी से करेंगे।
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर राजनीति कर रहे दिल्ली सीएम केजरीवाल –
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जब पूरा देश कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा है, केजरीवाल इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने अलगाववादी ताकतों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है।