नई दिल्ली। बॉयोलॉजिकल ई की कोविड-19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स को 18 साल से अधिक के लोगों को लगाने के लिए बूस्टर शॉट के रूप में मंजूरी मिल गई है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने CORBEVAX वैक्सीन को आपात स्थिति में बूस्टर डोज के तहत इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके 18 साल और इससे अधिक उम्र के लोग अब आपातकालीन स्थिति में CORBEVAX को कोरोना की बूस्टर डोज के रूप में ले सकेंगे।
DCGI approves Corbevax as first heterologous COVID-19 booster shot for adults
Read @ANI Story | https://t.co/p5zQYTwxwD#DCGI #Corbevax #COVID19 pic.twitter.com/BjvQtYEy7s
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत व 19 झुलसे –
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। 6 शव बाहर निकाले गए हैं। हादसे में 19 लोग झुलस गए हैं। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग राहत बचाव में जुटा है।
झुलसे हुए लोगों की हालत नाजुक है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फैक्टरी में अंदर और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है। धुएं का गुबार आसमान में फैल गया है।
#Update | Total 19 injured, 9 dead (in the explosion). Permission was for manufacturing electronics goods here but has to be probed what really was happening…: Hapur DM Medha Roopam, Uttar Pradesh pic.twitter.com/IlqNrPzJRA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 4, 2022
ओडिशा में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल शपथ लेगा नया मंत्रिमंडल –
ओडिशा में सभी मंत्रियों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। नया मंत्रिमंडल 5 जून को शपथ लेगा। दरअसल मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं। इसके बाद यह फैसला लिया गया। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे।
Cabinet reshuffle in Odisha | All the Ministers in the state cabinet have resigned, new Ministers will take oath tomorrow at 12pm: Official Sources pic.twitter.com/4OoYlFAH41
— ANI (@ANI) June 4, 2022
मनी लान्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को झटका, बिना वकील ईडी कर सकेगा पूछताछ –
दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें सत्येंद्र जैन से ईडी की पूछताछ के दौरान उनके वकील को भी उपस्थित रहने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ ईडी ने हाइकोर्ट में अर्जी लगाई थी।
Delhi High court has stayed the order of the trial court allowing Delhi Minister Satyendar Jain to have counsel during interrogation. The lower had allowed the request while granting custody to ED. The agency had challenged the direction. pic.twitter.com/miGE6JLOiw
— ANI (@ANI) June 4, 2022
निरहुआ आजमगढ़ से और घनश्याम लोधी रामपुर से होंगे भाजपा उम्मीदवार –
भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खान ने इस्तीफा दिया था। दोनों उत्तरप्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases its list of candidates for Lok Sabha and Vidhan Sabha by-elections.
Ghanshyam Lodhi and Dinesh Lal Yadav to contest from Uttar Pradesh, CM Manik Saha from Tripura, Rajesh Bhatia from Delhi and Gangotri Kujur from Jharkhand. pic.twitter.com/kbmmbbv48N
— ANI (@ANI) June 4, 2022
टारगेट किलिंग के बाद कश्मीरी पंडितों का दिल्ली में प्रदर्शन –
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया है। कश्मीरी पंडितों की मांग है कि सरकार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।
इधर, जम्मू-कश्मीरी प्रशासन ने कश्मीरी पंडित समुदाय के 177 टीचर्स का ट्रांसफर घाटी से बाहर कर दिया है।
अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल आतंकी निसार खांडे ढेर –
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हुए हैं।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि “प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल का आतंकवादी कमांडर निसार खांडे मारा गया। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 01 एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। ऑपरेशन अभी जारी है।”
ओवैसी का भाजपा पर निशाना- सरकार फिल्म के प्रमोशन में लगी है, कश्मीरी पंडित सिर्फ वोट बैंक –
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फिल्म प्रमोशन करने को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि सरकार फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है और यह कश्मीरी पंडितों को राजनीतिक वोटों की तरह देखती है, इंसानों की तरह नहीं। यह कश्मीरी पंडितों का तीसरा पलायन हो रहा है। इसका ज़िम्मेदार कौन है? यह भाजपा का खुला नाकामी का सबूत है।
केंद्र सरकार का स्वच्छ तीर्थ पर जोर, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व ओडिशा को अच्छी स्वच्छता के लिए पत्र लिखा –
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा सरकारों से सफाई के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। केंद्र ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि केदारनाथ यात्रा और आगामी अमरनाथ यात्रा और रथ यात्रा इस तरह से आयोजित की जाए जिससे उच्च स्तर की स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।
इस संबंध में, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के सचिव मनोज जोशी ने उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और ओडिशा के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है।
अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह का केंद्र की CRPF Z सुरक्षा लेने से इन्कार –
पंजाब सरकार के अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा हटाने के बाद केंद्र ने हरप्रीत सिंह को CRPF Z सुरक्षा देने को कहा था, जिस पर हरप्रीत सिंह ने केंद्र की CRPF Z सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “पता नहीं सरकार को क्या इनपुट हैं। सुरक्षा देने के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं, लेकिन यह सिख धर्म के प्रसार के लिए लोगों के साथ मेरी बैठक में रुकावट पैदा करेगा।”