सीएम बघेल ने अंगारमोती माता मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की


सीएम बघेल ने मां अंगारमोती माता के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
bhagel worship

कांकेर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से बस्तर के कांकेर दौरे पर हैं, जहां वे सबसे पहले भानुप्रतापपुर विधानसभा के गितपहर पहुंचे।

यहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसके बाद सीएम बघेल ने मां अंगारमोती माता के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

इससे पहले सीएम बघेल ग्राम देवी शीतला माता के मंदिर पहुंचे जहां उन्हें ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई और उन्होंने माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की शांति एवं समृद्धि की कामना की।

बताया जाता है कि इस गांव में हैजा फैलने के साथ अंगारमोती माता की स्थापना गांव में की गई थी जिसके बाद महामारी तो दूर हुई ही और अंगारमोती माता हमेशा महामारियों से गांव की रक्षा करती हैं।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ डोकरा देव एवं पहारिया डोकरा देव की पूजा कर अच्छी वर्षा की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में नीम के पौधे का रोपण किया।

https://twitter.com/i/status/1532620898510860288

सीएम के साथ ही महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया एवं उपाध्यक्ष विधानसभा एवं विधायक भानुप्रतापपुर मनोज सिंह मंडावी द्वारा कदम्ब के पौधे का रोपण किया गया।

इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने भानुप्रतापपुर विधानसभा में 5.19 करोड़ रुपये की लागत से 83 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इसमें उन्होंने 4.09 करोड़ रुपयों से 63 ग्रामों में देवगुड़ियों की स्थापना के लिए भूमि पूजन एवं 1.10 करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित 20 देवगुड़ियों का लोकार्पण किया।

https://twitter.com/i/status/1532625857512185857

भेंट-मुलाकात के दौरान किसान संतोष देवेन्द्र ने बताया कि हम 14 एकड़ में खेती कर उन्होंने 210 क्विंटल धान बेची जिसकी पहली किस्त में 26 हजार रुपये मिले और लगभग डेढ़ लाख रुपये का कर्ज माफ हुआ है।



Related