श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर की हत्या, बेटी भी हुई घायल

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
Terrorist-arrested

नई दिल्ली। श्रीनगर के अचनार सौरा इलाके में आतंकियों ने मंगलवार को एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी पिता मोहम्मद सैयद कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना सौरा के मलिक साब इलाके की है। घटना में सैफुल्ला कादरी की बेटी सफा कादरी को भी गोली लगी है। सफा की हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलिसकर्मी के घर में घुसकर दोनों पर गोलियां चलाई। उन्हें इलाज के लिए पास की अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सैफुल्ला ने दम तोड़ दिया।

उत्तराखंड में आप के सीएम उम्मीदवार रहे कोठियाल भाजपा में शामिल – 

उत्तराखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो गए। मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में कोठियाल ने भाजपा की सदस्यता ली।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला, हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मथुरा कोर्ट में जमा की गई – 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मथुरा कोर्ट में जमा की गई है। इसमें कहा गया है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही इदगाह मस्जिद विवाद में निचली कोर्ट 4 महीने में फैसला करे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मई के अपने आदेश में कहा था कि निचली कोर्ट में इस मामले में सभी याचिकाओं को एक साथ सुना जाए।

बिहार में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर – 

बिहार में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है। वहीं औरंगाबाद में शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हुई है। 2 लोगों का इलाज जारी है।

परिवार का कहना है कि सभी ने सोमवार शाम एक साथ शराब पी थी। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट दर्द, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजेगी सपा – 

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया। पहले सपा ने 12 और भाजपा ने 5 नामांकन पत्र लिए हैं। इन 11 सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी। इस बीच जानकारी यह है कि कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल को समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेजेगी।

पंजाब: कमीशन मांगने के आरोपी मंत्री विजय सिंगला को मान ने किया बर्खास्त, अब हुए गिरफ्तार

पंजाब की ढाई महीने पुरानी भगवंत मान सरकार ने अपने सेहत मंत्री विजय सिंगला को एक प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप में कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है।

इसके बाद अब मंत्री पद से बर्खास्त किए जा चुके सिंगला के खिलाफ केस दर्ज कर पंजाब पुलिस के एंटी करप्शन विंग ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद अब सिंगला की आम आदमी पार्टी से भी छुट्‌टी करने की तैयारी है। पंजाब आप के प्रवक्ता मालविंदर कंग ने कहा कि दागी लोगों की आम आदमी पार्टी में कोई जगह नहीं है।

फिलहाल मंत्री रहे सिंगला की इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. विजय सिंगला को स्वास्थ्य विभाग में हर काम और टेंडर के बदले 1% कमीशन मांगने के आरोप में कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। विजय सिंगला द्वारा कमीशन मांगे जाने की शिकायत मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंची थी।

सीएम मान ने गुपचुप तरीके से इसकी जांच कराई। अफसरों से पूछताछ की, फिर मंत्री सिंगला को तलब किया गया। मंत्री ने गलती मान ली, इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया।

सीएम भगवंत मान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ‘मेरे ध्यान में एक केस आया। इसमें मेरी सरकार का एक मंत्री हर टेंडर या उस विभाग की खरीद-फरोख्त में एक परसेंट कमीशन मांग रहा था। इस केस का सिर्फ मुझे पता है। इसके बारे में विरोधी पार्टियों और मीडिया को पता नहीं है। मैं चाहता तो केस को दबा सकता था, लेकिन इससे लोगों का विश्वास टूट जाता। मैं उस मंत्री के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा हूं। उसे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस को उसके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आदेश दे दिए हैं।’

आज की अन्य बड़ी खबरें…

2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी, बनाए कई ग्रुप्स –
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के लिए टास्क फोर्स, पॉलीटिक्ल अफेयर्स ग्रुप और सेंटर प्लानिग ग्रुप बनाया है।
पार्टी के पॉलीटिक्ल अफेयर्स ग्रुप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद के नाम हैं।
वहीं टास्क फोर्स 2024 में पी चिदंबरम, जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल जैसे नाम हैं। भारत जोड़ो यात्रा के मकसद 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जमीन मजबूत करना है।

 

आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी –
अवैध खनन और मनरेगा घोटाले मामले में झारखंड और बिहार में आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने यह कार्रवाई रांची और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग लोकेशंस पर की है। रांची के 6 और बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी की जा रही है।
पूजा सिंघल से भी लगातार पूछताछ जारी है। सोमवार को साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार और रांची डीएमओ संजीव कुमार से ईडी ने सवाल-जवाब किए थे। उसी के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर हो रही छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सिंघल के ससुराल पक्ष के लोग मुजफ्फरपुर में रहते हैं।

कर्नाटक के हुबली में बस और ट्रक की टक्कर; 7 की मौत, 26 घायल –
कर्नाटक के हुबली जिले में एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 26 घायल हुए हैं। घायलों का हुबली के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस और ट्रक दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, यात्री बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी। इस दौरान बस ने धारवाड़ की ओर जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। यह घटना आधी रात 12:30 से 1 बजे के बीच हुई।

बारिश और बर्फबारी से सोनप्रयाग में रुकी केदारनाथ यात्रा –
भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोकी गई। रुद्रप्रयाग सर्किल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं।

 

हरियाणा के जींद में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत व 17 घायल –
हरियाणा के जींद में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे नारनौंद के एक परिवार के लोगों की गाड़ी कैथल रोड पर गांव कंडेला के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में 15 से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति शामिल हैं। घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

 

भारत- बांग्लादेश बॉर्डर पर 6.15 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा, दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार –
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दो भारतीय तस्करों को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गिरफ्तार किया। बॉर्डर पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में 74 सोने के बिस्किट और 3 सोने की रॉड बरामद हुई हैं। इनकी कुल कीमत करीब 6.15 करोड़ रुपये है। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 11.620 किलोग्राम है।
BSF ने बताया कि तस्कर सुरक्षा बलों को चकमा देकर सोने को बांग्लादेश से भारत ले जाने की कोशिश कर रहे थे। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सोमवार को हुई।

2023 में तैयार होगा राम मंदिर का गर्भगृह, जहां विराजमान होंगे रामलला –
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोमवार को रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर का निर्माण का काम 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधारशिला रखने के साथ शुरू हुआ था। रिपोर्ट में बताया है कि इस साल 24 जनवरी को शुरू हुआ चबूतरा या कुर्सी उठाने का काम अभी भी जारी है। दिसंबर 2023 तक मंदिर का गर्भगृह पूजा के लिए तैयार हो जाएगा जिसमें राम जी की मूर्ति होगी।

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, यातायात हुआ प्रभावित –
राष्ट्रीय राजधानी में बारिश ने गर्मी से तो राहत दी है लेकिन जलभराव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही बताया था कि सोमवार रात भी बारिश और आंधी की संभावाना है। इंदिरा गांधी इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर जल भराव से फ्लाइट्स पर असर पड़ रहा है। तो वहीं धौला कुंआ और रेल भवन क्षेत्र में भी बारिश के पानी से जल भराव की खबर है।



Related