एशिया कप में भिड़े भारत-पाकिस्तान, दोनों टीमों को मिले मौके लेकिन ड्रॉ रहा मैच


— भारतीय टीम ने मैच के नौवें मिनिट में ही कर दिया था गोल
— पाकिस्तान ने आख़िरी मिनटों में किया गोल
— बीच में दोनों टीमों को मिले मौके लेकिन नहीं मिली सफलता


DeshGaon
विविध Published On :

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम  का एशिया कप में पहला मैच ड्रॉ रहा।  यह मैच पाकिस्तान के साथ हो रहा था। जहां पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को जीतने से रोक दिया। भारत ने पहले ही क्वार्टर में विपक्षी टीम पर 1-0 की बढ़त बना ली थी और यह बढ़त तीसे क्वार्टर तक जारी रही लेकिन चौथे क्वार्टर में 59 वें मिनट पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल मारकर स्कोर 1-1 पर बराबर कर दिया।

भारतीय टीम की ओर से नौवें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के सेल्वम कार्थी ने पहला गोल किया। उनके इस हिट पर पाकिस्तानी डिफेंडर के हॉकी स्टिक से टकराकर गेंद  गोलपोस्ट में चली गई। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी की गलती से भारत को पहला गोल मिला लेकिन इसके बाद  दूसरे और तीसरे क्वार्टर तक भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके।

हालांकि तीसरे क्वार्टर में 31वें मिनट में ही पाकिस्तान की टीम को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन वे गोल मारने में सफल नहीं हुए। इसके बाद मैच के 37वें मिनट में भारतीय टीम  को एक बेहतरीन मौका मिला। इस पर पवन राजभर ने शानदार टॉमहॉक शॉट से गोल करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर ने उस शॉट को रोक लिया।

इसके बाद 42वें मिनट में पाकिस्तान के एजाज अहमद ने बॉक्स के अंदर से काउंटर अटैक पर गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह मौका चूक गए। 44वें मिनट में भारतीय टीम को आठवां पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इंडिया इसे भी नहीं भुना सकी। भारतीय टीम ने सिर्फ एक पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया।
चौथे क्वार्टर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख़ अपना लिया था। उन्होंने लगातार काउंटर अटैक जारी रखा। मैच के 46वें मिनट में भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने अम्माद बट के शॉट को शानदार तरीके से रोका। 59वें मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला। पाकिस्तान के ड्रैग फ्लिक पर गोलपोस्ट के पास खड़े अब्दुल राणा ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस तरह टीम इंडिया जीत से चूक गई।

अपने पारंपरिक प्रतिद्वंदी के साथ हुए इस मैच में भारत का पलड़ा लगातार भारी बना रहा लेकिन कहा जा सकता है कि खिलाड़ी अवसर को सफलता में नहीं बदल पाए। यह मैच भारत और पाकिस्तान के दूसरे मैचों की तरह तनावपूर्ण भी नहीं नज़र आया। दोनों टीम के बीच हुए पिछले ज्यादातर मुकाबलों में  भारत का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में भारत के हाथ से यह मैच निकल जाना निराशाजनक माना जा रहा है।

भारत का अगला मैच जापान से…
पाकिस्तान के बाद भारत का सामना मंगलवार को पूल ए के दूसरे मैच में जापान से होगा और फिर 26 मई को टीम मेजबान इंडोनेशिया के सामने होगी। मलयेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं।



Related