नीमच में भाजपा नेता ने बुज़ुर्ग को मुसलमान होने के शक में पीटा, मौत


बुजुर्ग को पीटने वाला भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा है। वीडियो में वह भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। नाम-पता पूछने के बहाने लगातार चांटे मारे।


DeshGaon
उज्जैन Updated On :
neemuch murder

रतलाम। रतलाम जिले की सबसे बुजुर्ग सरपंच पिस्ताबाई चत्तर (86) के बड़े बेटे भंवरलाल (65) की भाजपा नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं भाजपा नेता ने खुद ही इसका वीडियो भी वायरल किया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने बुजुर्ग को मुसलमान होने के शक में पीटा। वह बार बार उनसे आधार कार्ड मांग रहा था और बेदर्दी से मार भी रहा था।

सरपंच पिस्ताबाई का पूरा परिवार 15 मई को भेरूजी पूजने चित्तौड़गढ़ गया था। 16 मई को पूजा-पाठ के बाद भंवरलाल लापता हो गए। गुरुवार को उनका शव मनासा (नीमच) में पुलिस थाने से आधा किमी दूर रामपुरा रोड पर मिला था। इसके बाद ही भंवरलाल को पीटने का वीडियो सामने आया है।

बुजुर्ग को पीटने वाला भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा है। वीडियो में वह भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। नाम-पता पूछने के बहाने लगातार चांटे मारे।

पुलिस ने मनासा (रतलाम) के दिनेश कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जैन समाज और परिजन की शिकायत पर आरोपी दिनेश कुशवाहा पर धारा 302 और 304 के अंतर्गत केस किया गया।

दिनेश भाजपा युवा मोर्चा और नगर इकाई में पदाधिकारी रहा है। उसकी पत्नी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रही है।

सिरसा (रतलाम) की सरपंच पिस्ताबाई के तीन पुत्र है- भंवरलाल, अशोक और राजेश चत्तर। अशोक चत्तर मंडी में तुलावटी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जबकि राजेश समाजसेवा में सक्रिय होकर सरपंच प्रतिनिधि हैं। सबसे बड़े बेटे भंवरलाल दिमागी रूप से अस्वस्थ थे। इसी वजह से उनकी शादी नहीं हुई थी।



Related