नई दिल्ली। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत कम कर 250 रुपये प्रति डोज कर दी है।
अभी इसकी कीमत 840 रुपये है। सभी टैक्स मिलाकर उपभोक्ता को यह 400 रुपये प्रति डोज में मिलेगी।
अभी उपभोक्ता को 990 रुपये में मिल रही है। कोर्बेवैक्स 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही है।
बता दें कि मार्च में सरकारी केंद्रों के लिए सरकार ने इसकी कीमत 145 रुपये फिक्स कर दी थी।
Biological E. Limited reduced CORBEVAX Price to Rs 250 a dose from its earlier Rs 840. For end-user, the price would be Rs 400 a dose, including taxes and administration charges.
— ANI (@ANI) May 16, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, कोर्ट ने प्रशासन को उस जगह सील करने का दिया आदेश –
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में जारी सर्वे के बीच सर्वे कर रही टीम को शिवलिंग मिला है। यह बात सामने आने के बाद वाराणसी कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उसे तत्काल सील कर दें।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि वहां पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए। कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को यह आदेश दिया है। कोर्ट ने इन अधिकारियों को जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी दी है।
दरअसल, ज्ञानवापी में सर्वे के लिए तीसरे दिन टीम गई थी। बताया जा रहा है कि वहां टीम को शिवलिंग नजर आया। सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने तुरंत वाराणसी कोर्ट में आवेदन दिया।
आवेदन में कोर्ट को बताया गया कि वहां पर शिवलिंग मिला है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। सीआरपीएफ कमांडेंट को उस जगह को सील करने का आदेश देने की मांग की गई।
#WATCH "Shivling….Jiski Nandi pratiksha kar rahi thi… The moment things became clear the chants of 'Har Har Mahavdev' resonated in mosque premises," claims Sohan Lal Arya, petitioner in Gyanvapi mosque case, who accompanied the Court commission on mosque survey in Varanasi pic.twitter.com/iWwubz4wPa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2022
इस आवेदन पर कोर्ट के सीनियर डिवीजन के जज रवि कुमार दिवाकर ने तुरंत डीएम को उस जगह को सील करने का आदेश दिया है।
'Shivling' found at Gyanvapi, claims petitioner; Varanasi court orders sealing of area
Read @ANI Story | https://t.co/KGlfuNcZjh#GyanvapiMosque #GyanvapiSurvey #GyanvapiEvidence #Varanasi pic.twitter.com/SlvMRsttHm
— ANI Digital (@ani_digital) May 16, 2022
मुंबई में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद –
मुंबई में सेशन कोर्ट के पास एक इमारत में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद हैं।
फारूक अब्दुल्ला बोले- कश्मीर फाइल्स पर लगे बैन, तभी कश्मीरी पंडितों पर हमले रुकेंगे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाने के लिए एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की है।
इस दौरान उनसे कहा कि इस फिल्म ने देश में नफरत को जन्म दिया है। अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है तो ऐसी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
#WATCH We met LG Manoj Sinha to raise the issue of the law & order situation in J&K. During the meeting, I told him that the film 'The Kashmir Files' has given birth to hate in the country. Such things (films) should be banned: Dr Farooq Abdullah, National Conference pic.twitter.com/Z1BkoNijRO
— ANI (@ANI) May 16, 2022
बीकानेर में भीषण सड़क हादसे में महिला जज की मौत –
बीकानेर-खाजूवाला सड़क मार्ग अनूपगढ़ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) सरोज चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार सुबह उनकी कार को बोलेराे ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में पीछे की सीट पर बैठी महिला जज की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए है। हादसा बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र के नूरसर-जामसर के बीच हुआ है।
राजस्थान के डूंगरपुर में राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने की शिव मंदिर में पूजा –
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के CM अशोक गहलोत राजस्थान के डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम स्थित भगवान शिव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने एक साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा की।
Congress leader Rahul Gandhi and Rajasthan CM Ashok Gehlot also offered prayers at Lord Shiva temple in Beneshwar Dham, Dungarpur pic.twitter.com/NeJE6RVk89
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 16, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बोले- बुलडोजर का हम विरोध करेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर AAP विधायकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी हुई दिल्ली की समस्या का हम समाधान करेंगे। कच्ची कॉलोनी में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाएंगे। दिल्ली को झुग्गियों से भी मुक्ति दिलाएंगे। वहीं शाहीन बाग, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी, करोल बाग, ख्याला और लोधी कॉलोनी सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तीन नगर निकाय कार्रवाई जारी है।
#WATCH | What did BJP do in 15 years of its MCD rule?… Let elections happen, and let the new MCD take a decision. We assure Delhiites that we will resolve the encroachment issue; will regularise unauthorized colonies, will get Delhi rid of slums: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/G0TBJPSaZb
— ANI (@ANI) May 16, 2022
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, भारत में दिखाई नहीं देगा –
सोमवार, यानी आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है। यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो दुनियाभर के कई हिस्सों में दिखाई देगा, लेकिन भारत के लोग इसे नहीं देख पाएंगे। इसके कारण यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण सोमवार सुबह 7.02 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.20 बजे तक रहेगा। इस चंद्र ग्रहण को ब्लड मून भी कहा जा रहा है।
बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे कोलकाता में फांसी के फंदे पर लटकी मिली –
बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे की आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस की लाश रविवार को दक्षिण कोलकाता में अपने किराए के अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली। पुलिस के मुताबिक, नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 21 साल की एक्ट्रेस पल्लवी डे बांग्ला टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।