कोयला संकट से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया व मलेशिया से कोयला खरीदेगी शिवराज सरकार

DeshGaon
भोपाल Published On :
coal stock

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में बिजली संकट को भांपते हुए सरकार विदेश से कोयला मंगवा रही है। 700 करोड़ का टेंडर कर दिया गया है। सरकार बिजली संयंत्रों में सप्लाई बनाए रखने के लिए साढ़े सात लाख मीट्रिक टन कोयला खरीदने जा रही है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, प्रदेश के पावर प्लांट में कोयले का स्टॉक बनाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। सड़क मार्ग से 30 लाख मीट्रिक टन कोयला लाया जा रहा है। विदेश से भी कोयला खरीदने की तैयारी है। इसके लिए टेंडर हो गए हैं।

बता दें कि कोयला संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इमरजेंसी कानून लागू कर दिया है जिसके तहत सभी पावर प्लांट्स को अपनी पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन करने का आदेश दिया गया है। केंद्र सरकार ने कहा कि बिजली उत्पादन में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

केंद्र ने राज्यों से यह भी कहा है कि जितनी जरूरत है, उस हिसाब से बिजली सप्लाई की जाएगी। यह आदेश विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 11 के तहत दिया गया।

इस कानून के जरिये केंद्र सरकार को असाधारण हालात में कई विशेष अधिकार मिल जाते हैं। सरकार बिजली बनाने वाली किसी भी कंपनी को काम करने या स्‍टेशन मेंटेन रखने के लिए कह सकती है।

भोपाल एडीआरएम पर बलात्कार का आरोप

पश्चिम मध्य रेलवे जोन के भोपाल मंडल के एडीआरएम (अतिरिक्त मंडल प्रबंधक) गौरव सिंह पर रेप का आरोप लगा है। नर्मदापुरम के महिला थाना में एडीआरएम के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

एडीआरएम पर आरोप है कि उन्होंने महिला सहकर्मी को अनुकंपा नौकरी दिलाने के नाम पर उनका शोषण किया। करीब मार्च 2021 से एडीआरएम पीड़िता से गलत काम कर रहे थे।

दो माह पहले ही पीड़िता की हरदा में शादी हुई थी। शादी के बाद भी उसे परेशान करते रहे। दो दिन पहले गुरुवार रात को पीड़िता ने नर्मदापुरम के पिपरिया पहुंचकर हाथ की नस काट आत्महत्या का प्रयास किया था, पुलिस ने उसे बचा लिया।

शुक्रवार को उसे वन स्टॉप सेंटर लाया गया। देर रात महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने वन स्टॉप सेंटर जाकर उसके बयान लिए और केस दर्ज हुआ।

मुरैना में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आया ऊंट

मुरैना में शनिवार सुबह दिल्ली से हबीबगंज जा रही शताब्दी एक्सप्रेस मुरैना से 10 किमी दूर हेतमपुर स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बच गई।

शताब्दी के इंजन के सामने अचानक ऊंट आ गया। इंजन की टक्कर से ऊंट कट गया और इंजन में फंस गया। इसके बाद ऊंट के शव को निकाला गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

भोपाल में 1000 पार हुए सिलेंडर के रेट

राजधानी भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर के रेट 1000 रुपये के पार हो गए हैं। अब तक 955 रुपये 50 पैसे भाव थे, जो अब 1005 रुपये 50 पैसे हो गए हैं। दो महीने बाद रेट बढ़े हैं।

छतरपुर के सहायक प्रबंधक के घर जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू का छापा

जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने शनिवार तड़के पेप्टेक सिटी देरी गांव सागर रोड छतरपुर, बारीगढ़ और जोगा गांव गौरीहार में एक साथ छापे मारे।

टीम सेवा सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर के सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ आय से 6 गुना अधिक संपत्ति मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी के खिलाफ पहले ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जबलपुर ईओडब्ल्यू के डीएसपी एवी सिंह द्वारा विवेचना की जा रही है। संपत्ति का आंकलन अभी जारी है।

सर्च कार्रवाई के बाद संपत्ति का सही ब्योरा टीम पेश करेगी। जानकारी में बताया गया है कि आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, वाहन और आलीशान मकान सहित अन्य सामग्री मिली है।



Related