भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र बोर्ड) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल शुक्रवार की दोपहर एक बजे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया।
10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। साथ ही इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची भी जारी की गई है। दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और www.mpbse.nic.in सहित विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा#MPBoardResult https://t.co/91fonUkok2
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 29, 2022
परीक्षार्थी मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक भरकर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
- छतरपुर की नैन्सी दुबे एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में प्रदेश में टॉपर।
- 12वीं बोर्ड गणित में श्योपुर की प्रगति मित्तल, कला समूह में सागर की इशिता दुबे टॉपर।
- 12वीं वाणिज्य समूह में मुरैना की खुशबू शिवहरे प्रदेश में टॉपर।
रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम का संदेश- जो सफल होंगे उनको बधाई, लेकिन असफल हुए तो चिंता मत करना
बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अब जारी हो चुका है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभा परीक्षार्थियों को बधाई दी। सीएम ने कहा है कि मेरे प्रिय भांजे-भांजियों आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले हैं, जो सफल होंगे उनको बधाई, लेकिन असफल हुए तो चिंता मत करना। कोविड-19 की परिस्थितियों के बावजूद भी आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है।
प्रिय बेटे-बेटियों, सफलता और असफलता में समान भाव रखना। अगर सफलता नहीं भी मिली, तो फिर से प्रयास करना।
मैं फिर एक बार कह रहा हूं, बधाइयां व शुभकामनाएं, लेकिन असफल होने की चिंता भी नहीं करना है। निराश नहीं होना है। फिर आगे की सफलता के लिए और भी मेहनत करना है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 29, 2022
MPBSE 10th व 12th कक्षाओं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थाी अपना परिणाम जान सकते हैं ऐसे –
- एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th और 12th result की लिंक खोलें।
- लिंक से एक नई विंडो खुलेगी जिसमें परीक्षार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालकर सबमिट करना होगा।
- परीक्षार्थी द्वारा पूछी गई जानकारी देने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।