नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मालदा में बम विस्फोट का मामला सामने आया है। घटना में पांच बच्चों के घायल होने की खबर है। सभी बच्चों को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ये विस्फोट एक आम के बगीजे में हुआ, जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेलने के दौरान उन बच्चों की नजर एक गेंद जैसी दिखने वाली एक वस्तु पर पड़ी। बच्चों ने गेंद समझ कर उसे उठा लिया, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया।
West Bengal | Four children were injured in an explosion in the Kaliachak area of Malda.
2 children have been discharged & 2 are still admitted to the hospital. Police team & bomb squad reached the spot. Probe on to find out the exact cause of incident: SP Malda, Amitava Maiti pic.twitter.com/HBcXSUgncA
— ANI (@ANI) April 24, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर के तीन आतंकी ढेर; तीन दिन में चौथा एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पाहू इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीसरा आतंकी भी ढेर कर दिया गया है। तीनों लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्द थे। कश्मीर पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकी निशाने पर थे, जिन्हें मार गिराया गया है। पुलिस के मुताबिक इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। कश्मीर में तीन दिन में ये चौथा एनकाउंटर है।
J&K | Three terrorists of the proscribed terror outfit LeT were eliminated in an encounter that broke out in the Pahoo area of Pulwama. Operation in progress: Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/KbdbRezNB8
— ANI (@ANI) April 24, 2022
मुंबई पहुंचे पीएम मोदी; पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में उन्हें भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की आज 80वीं पुण्यतिथि है।
#WATCH | Maharashtra: Legendary singer Asha Bhosle, while reminiscing the memories of late singing maestro Lata Mangeshkar, hums to the tunes of the latter's song 'Aayega Aanewala' in Mumbai pic.twitter.com/4EI1wvaKI4
— ANI (@ANI) April 24, 2022
कोलकाता में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
कोलकाता के 46 क्रिस्टोफर रोड पर रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। कोलकाता में इस इलाके को टांग्रा कहा जाता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल किसी नुकसान की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा नहीं दी गई है।
लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा का CJM कोर्ट में सरेंडर
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष ने सरेंडर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते आशीष को एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया था। SC ने यह भी कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़ित पक्ष को नहीं सुना। FIR, पीड़ित परिवार के पक्ष और बाकी तमाम बिंदुओं पर विचार करते हुए आशीष की जमानत तत्काल रद्द कर दी थी।
Lakhimpur Kheri violence: Ashish Mishra surrenders in court week after SC cancels bail
Read @ANI Story | https://t.co/JjYspFZgqk#LakhimpurKheriCase #AshishMishra #LakhimpurKheri pic.twitter.com/G4809AuUwU
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2022
पंजाब में बब्बर खालसा का मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मोस्ट वांटेड आतंकी चरनजीत पटियालवी को गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले 12 साल से फरार था। पुलिस से बचने के लिए वह नाम बदलकर छिप रहा था। यह आतंकी बंगाल के एक गुरुद्वारे में ग्रंथी बनकर रह रहा था। AGTF की टीम ने उसे डेराबस्सी से गिरफ्तार कर लिया।
लद्दाख के कारगिल जिले में भूकंप, 4.2 रही तीव्रता
क्रेंद शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में आज दोपहर लगभग 2:53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई। इससे पहले 22 अप्रैल को भी कारगिल में भूकंप आया था।
ओडिशा के पुरी में 50 यात्रियों को ले जा रही बस पलटी, 25 लोग घायल
ओडिशा के पुरी से तीर्थ यात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए। इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि बस पुरी से तमिलनाडु की ओर जा रही थी, तभी गंजम जिले में रंभा के पास राजमार्ग पर पलट गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भारत ने चीनी नागरिकों के टूरिस्ट वीजा रद्द किए; बिजनेस, एम्लॉयमेंट वीजा मिल रहा
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने चीन के नागरिकों को जारी किया टूरिस्ट वीजा रद्द कर दिया है। हालांकि, चीन को लोगों बिजनेस, एम्लॉयमेंट, ऑफिशियल वीजा दिया जा रहा है। दरअसल, 20,000 से अधिक भारतीय छात्र कोरोना के चलते चीन से लौट आए थे, उन्हें अब तक वापस चीन लौटने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। चीन ने पाकिस्तान, थाईलैंड और श्रीलंका के छात्रों को लौटने की अनुमति दे दी है, लेकिन भारतीय छात्रों को वेटिंग में रखा है।
India suspends tourist visas issued to Chinese nationals: IATA
Read @ANI Story | https://t.co/YcDXvYJ3gJ#India #IATA pic.twitter.com/k6hhK7HA9r
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2022
दिल्ली के बाद देहरादून के स्कूल में कोरोना की एंट्री, दो दिन के लिए बंद स्कूल
दिल्ली के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक निजी स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। इसके बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, डालनवाला स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में 11 वर्षीय छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया था। जांच में छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद स्कूल को दो दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए।
भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता और रूपा गांगुली राज्यसभा से रिटायर हुए
भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वपन दासगुप्ता और रूपा गांगुली राज्यसभा से रिटायर हुए। रविवार को राज्यसभा सांसद के रूप में उनका कार्यकाल पूरा हो गया। दोनों राज्यसभा के मनोनीत सदस्य थे।
कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 9 ग्रेनेड और 2 राइफल बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार, मिरहमा इलाके में हो एनकाउंटर में सेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक पाकिस्तानी सहित 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों के पास से 2 राइफल, 7 मैगजीन और 9 ग्रेनेड बरामद किया है।
रायसीना डायलॉग में शामिल होने पहुंची यूरोपीय संघ की अध्यक्ष
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचीं। वह 25 अप्रैल से शुरू हो रहे रायसीना डायलॉग में चीफ गेस्ट होंगी। साल 2022 में रायसीन डायलॉग के छह मुद्दे लोकतंत्र पर पुनर्विचार, कारोबार, प्रौद्योगिकी एवं विचारधारा, हिन्द प्रशांत में अशांत समय, हरित बदलाव हासिल करना, जल समूह शामिल हैं।
चंडीगढ़ में जेल की दीवार के पास मिला टिफिन बम
चंडीगढ़ के हाई सिक्योरिटी बुड़ैल जेल की दिवार के साथ ‘टिफिन बम’ मिला है। इस सूचना के बाद चंडीगढ़ पुलिस समेत बुड़ैल जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल समेत कई बड़े अफसर पहुंचे। यह एक्सप्लोसिव दिवार के साथ सटा कर एक काले रंग के बैग में रखा गया था। देर शाम इस बैग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम समेत चंडीगढ़ पुलिस का बम निरोधक दस्ता और चंडीमंदिर से आर्मी बुला ली गई।