झुंझुनूं में सड़क हादसे में अस्थि विसर्जन कर लौट रहे 10 लोगों की मौत, आठ घायल

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
jhunjhunu accident

नई दिल्ली। झुंझुनूं में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें दो किशोर और एक महिला शामिल है। आठ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया। घटना जिले के गुढागौड़जी की है।

मंगलवार दोपहर लीलो की ढाणी के पास उदयपुरवाटी-गुढा रोड पर पिकअप अचानक पलट गई। अहीरों की ढाणी (कृष्ण नगर) के ये लोग लोहार्गल अस्थि विसर्जन करने गए थे। गाड़ी में 18 लोग सवार थे। लौटते समय दुर्घटना हो गई।

इस दुर्घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करने की कामना भी की है।

पढ़िए अन्य बड़ी खबरें 

बीरभूम में पेड़ से लटका मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का दौर थम नहीं रहा है। मंगलवार को बीरभूम जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया। जिले के मल्लापुर थाने के तहत आने वाले बरोतुरी में भाजपा कार्यकर्ता पूर्णचंद्र नाग का शव पेड़ पर लटका मिला।

पूर्णचंद्र सोमवार शाम को किसी काम से घर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। पूर्णचंद्र दिहाड़ी मजदूर था। पिछले विधानसभा चुनाव के पहले ही पूर्णचंद्र ने बीजेपी का समर्थन करना शुरू किया था। हालांकि उसने कभी भी राजनीति में सक्रिय हिस्सा नहीं लिया था।

अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से 3 की मौत

अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश ने राज्य को तबाह कर दिया है। कई इलाकों में सड़क संपर्क टूट गया है। पेड़ उखड़ गए हैं और घरों को नुकसान पहुंचा है। ADC ओशन गाओ ने कहा कि सोमवार को कोलोरियांग सर्कल के सुलुंग तापिन गांव में भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें 15 घर क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोग मारे गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। गाओ ने कहा कि प्रभावित परिवारों को पुनर्वास केंद्र में रखा गया है।

यूपी में धार्मिक जुलूस के लिए इजाजत जरूरी, लाउडस्पीकर की आवाज धर्मस्थल से बाहर न जाए

रामनवमी और हनुमान जयंती पर देशभर में हुए शोभायात्रा विवादों और सांप्रदायिक हिंसक घटनाओं के मद्देनजर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

उत्तरप्रदेश CMO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह ऐलान किया गया है कि कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए।

इसके साथ ही इनकी अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द्र कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि आयोजन को लेकर एक शपथ पत्र भी देना होगा कि वे कार्यक्रम के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाए रखेंगे। केवल सालों से चले आ रहे कार्यक्रमों को ही अनुमति मिलेगी, नए आयोजन नहीं हो सकेंगे। नई जगहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।

दिल्ली हिंसा: आरोपी सोनू ने कबूल की गोली चलाने की बात, शाह बोले- दोषियों पर कड़ा एक्शन हो
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू चिकना उर्फ ​​इमाम उर्फ ​​यूनुस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोनू ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन मैंने कुशल चौक के पास फायरिंग की थी। पुलिस ने सोनू के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने इसकी जानकारी दी है।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि मामले में ऐसी कार्रवाई की जाए, ताकि फिर से इस तरह की घटना न हो और लोगों के लिए एक मिसाल बने। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को फोन कर कहा कि मामले में जो भी जरूरी कदम हों, वो उठाए जाएं।

चारधाम यात्रा पर जाने वाले गैर हिंदुओं का वेरिफिकेशन होगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बार चारधाम यात्रा क्षेत्र में आने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं मिल रही शिकायतों के आधार पर सरकार जल्द ही इस क्षेत्र में बाहरी लोगों का और सत्यापन ड्राइव भी कराएगी। दरअसल बीते दिनों संतों ने मांग की थी कि चारधाम यात्रा क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। इस पर सीएम धामी ने कहा है सरकार ने इस विषय पर ध्यान दिया है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के हैदरपोरा में सड़क हादसा, CRPF के 12 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हैदरपोरा बाईपास इलाके में सोमवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। इसमें सीआरपीएफ के 12 जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जामनगर में आयुर्वेदिक केंद्र का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर गुजरात में हैं। आज वे जामनगर में WHO के सहयोग से बन रहे आयुर्वेदिक केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम 600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना नया डेयरी कॉम्पलेक्स राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

श्रीकृष्ण जन्म स्थान विवाद मामले में उपासना स्थल अधिनियम पर अदालत में होगी बहस
आज श्रीकृष्ण जन्म स्थान विवाद मामले में उपासना स्थल अधिनियम पर अदालत में बहस होगी। पिछली सुनवाई में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दोनों पक्ष अपनी मांग पर अड़ गए थे। न्यास ने अदालत से लंबित पड़े प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की मांग की। वहीं इंतजामिया कमेटी और वक्फ बोर्ड ने उपासना स्थल अधिनियम पर बहस के लिए अदालत से कहा।

बम होने की सूचना पर दिल्ली जाने वाली गोएयर की फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोकी गई
दिल्ली जाने वाली गोएयर की फ्लाइट उसमें बम होने की सूचना के बाद सोमवार को श्रीनगर में रोक दी गई। पुलिस के मुताबिक, किसी अनजान शख्स ने फोन पर बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे विमान की तलाशी ली। हालांकि, विमान के अंदर बम नहीं मिला। कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि हमने पूरे विमान को चेक कर लिया है, इसमें बम जैसा कुछ भी नहीं मिला।

मेंहदीपुर बालाजी की SBI ब्रांच के तहखाने से 11 करोड़ के सिक्के गायब, CBI करेगी जांच
CBI ने राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी स्थित SBI की ब्रांच के तहखाने से 11 करोड़ रुपए के सिक्के गायब होने के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। इस मामले में SBI ने राजस्थान हाईकोर्ट में अर्जी लगाकर मामले की जांच CBI से कराने की मांग की थी। कोर्ट के निर्देश पर CBI ने जांच अपने हाथ में ले ली है। मामला तब सामने आया था जब SBI की ब्रांच ने अपने तहखाने में रखी राशि की काउंटिंग की। इसमें शुरुआती जांच में बड़ी हेराफेरी पता चली।



Related