मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत मुनिदास पर मामला दर्ज, महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट


इन सारे घटनाक्रमों के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक से सात दिन में इस मामले की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
fir on mahant muni das

सीतापुर/लखनऊ। सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास द्वारा दिए गए विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले में ASP उत्तरी राजीव दीक्षित ने बताया कि बजरंग मुनि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

महंत के खिलाफ धारा 298 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत सार्वजनिक स्थलों पर आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करना आता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में महंत मुनि दास भीड़ के सामने मुस्लिम महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर खुलेआम रेप करने की धमकी दे रहा है।

शुक्रवार को महंत बजरंग मुनि दास का एक और वीडियो चर्चा में आ गया है जिसमें उसने दावा किया है कि कुछ लोग उसकी हत्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

इन सारे घटनाक्रमों के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक से सात दिन में इस मामले की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बीती 2 अप्रैल को महंत बजरंग मुनि दास खैराबाद क्षेत्र के शीशे वाली मस्जिद के सामने आया था, जहां नव संवत्सर के मौके पर जुलूस निकाला गया था।

इस दौरान बजरंग ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में महंत यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर कोई हिंदू लड़की छेड़ी तो… तुम्हारी बहू, बेटियों को खुलेआम उठाकर लाऊंगा।

महंत यहीं नहीं रुका उसने कहा कि मेरी हत्या के लिए … 28 लाख रुपये इकट्‌ठा किया गया है। वहां के लोग भी सुन लो अब न…. रहेगा और न तुम लोग रहोगे।



Related