नई दिल्ली। एक हफ्ते में चार दिनों के अंदर तीन बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं ताजा बढ़ोतरी के बाद डीजल-पेट्रोल चार दिन में 2 रुपए 40 पैसे महंगे हो चुके हैं।
शुक्रवार को तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल की कीमत 80 पैसे और डीजल की 75 पैसे बढ़ा दी है। नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं।
अब दिल्ली में पेट्रोल 97.81 रुपये/लीटर और डीजल 89.07 रुपये/लीटर मिल रहा है। वहीं, अहमदाबाद में पेट्रोल 97.52 रुपये/लीटर और डीजल 91.61 रुपये/लीटर हो गया है।
पूरे देश में मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाए गए थे। मंगलवार को डीजल-पेट्रोल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे और मुंबई में 85 पैसे बढ़े थे।
गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे, लेकिन सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया था। दिल्ली में सीएनजी के दाम 50 पैसे प्रति किलो और पीएनजी के दाम 1 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे।
इतना ही नहीं, तेल कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये का इजाफा किया था। दामों में बढ़ोतरी के बाद बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर एक हजार रुपये के ऊपर पहुंच गया है।