यूपी-पंजाब के चुनावी दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सभी जगह से जा रही भाजपा


पत्रकारों से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सभी जगह से भाजपा जा रही है। उत्तर प्रदेश में अमित शाह जी ने योगी जी को निपटा दिया। पहले दो चरणों के मतदान से यह बात अब स्पष्ट हो गई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
cg cm bhupesh baghel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और पंजाब के पांच दिनी चुनावी दौरे से लौट आए हैं और उन्होंने चुनावी राज्यों में भाजपा की हार का दावा किया है।

पत्रकारों से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सभी जगह से भाजपा जा रही है। उत्तर प्रदेश में अमित शाह जी ने योगी जी को निपटा दिया। पहले दो चरणों के मतदान से यह बात अब स्पष्ट हो गई है।

सीएम बघेल ने चुनाव संबंधी एक सवाल पर कहा,

एक बात तो तय है कि भारतीय जनता पार्टी सभी जगह जा रही है। गोवा, उत्तराखंड, पंजाब में उसका कुछ है नहीं, उत्तर प्रदेश में भी जा रही है। भाजपा के पास धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के अलावा कोई मुद्दा है ही नहीं। अब काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल 12 फरवरी को रायपुर से सीधे कानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की और 13 फरवरी को उन्होंने गोविंद नगर, किदवई नगर, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया।

शाम को झांसी आकर उन्होंने व्यापारिक प्रतिनिधियों से बातचीत की और 14 फरवरी को उन्होंने झांसी और ललितपुर जिले में दो जनसभाओं को संबोधित किया और डोर-टु-डोर कैंपेन किया। 15 फरवरी को वे फतेहपुर जिले की हुसैनगंज और खागा विधानसभा में प्रचार कर रहे थे।

सीएम बघेल को एक दिन के लिए पंजाब के चुनाव प्रचार में भी भेजा गया, जहां उन्होंने बुधवार को जालंधर में प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी साथ थे।

चुनाव प्रचार के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं और कर्ज माफी, धान के सबसे अधिक दाम आदि के साथ-साथ न्याय योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार यहां भी उन योजनाओं को लागू करेगी ताकि गांवों को ताकत मिले।



Related