इंदौर। संख्या के अनुपात में आरक्षण प्राप्ति के संकल्प के साथ पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा, इंदौर की संभागीय समिति के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग के चुनिंदा प्रतिनिधिओं का इंदौर-उज्जैन संभाग के एक सम्मेलन इंदौर में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन को प्रमुख रूप से संयोजक बहादुर सिंह लोधी, राजकुमार सिंह, सी एस यादव, प्रकाश मालवीय, प्रवीण लोधी, आदर्श सचान, हेमराज गुर्जर, अपाक्स धार के अध्यक्ष पवैया, डिक्की के श्री नरेश मुंदरे, श्रीमती प्रभा चौकसे, अतीक खान अपाक्स जिला अध्यक्ष खरगोन, आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप सुरेश कौशल, गोलू वर्मा, हेमंत राजपूत, गिरजा नरवरिया, सारिका चौकसे, वर्षा शिवहरे सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन राठौर और श्री राजेश राठौर भी उपस्थित रहे।
सहभागी संगठनों में प्रमुखता से ओबीसी महासभा, ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट, अपाक्स, पिकअप, लोधा लोधी लोध महासभा की भागीदारी रही। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी और संचालन मोहन नरवरिया ने और आभार प्रदर्शन इंदौर के संभागीय संयोजक श्री नीरज राठौर ने किया। उल्लेखनीय है कि पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा, पिछड़ा वर्ग के प्रमुख संगठनों एवं जाति-बिरादरी सभाओं के साझा मंच है जो इन वर्गों के अधिकारों के लिए प्रभावी ढंग से संघर्षरत है।
(उक्त जानकारी इंदौर संभाग के संभागीय संयोजक नीरज राठौर द्वारा जारी की गई है।)