प्रदेश में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम


बिजली कंपनी ने अपने घाटे को पाटने के लिए लगाई हुई है याचिका, 8.71 प्रतिशत दाम बढ़ाने का है प्रस्ताव


DeshGaon
सबकी बात Published On :

जबलपुर। प्रदेश में एक बार फिर बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। इसके लिए कवायद शुरु हो चुकी है। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से लगाई गई इस याचिका में को मप्र विद्युत नियामक ने प्राथमिक सुनवाई के लिए स्वीकार भी कर लिया है। याचिका का आधार 3915 करोड़ रुपये का अंतर है जिसके कारण 8.71 प्रतिशत तक बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजली के दाम बढ़ाने के लिए याचिका लगाई गई है। जिसकी सुनवाई 9 फरवरी को होनी है। बिजली कंपनी ने अपनी इस याचिका में बताया है कि उसे साल 2022-23 के लिये 48874 करोड़ रुपये की आवश्यक्ता होगी। वहीं इस दौरान आय में करीब 3915 करोड़ रुपये की कमी को भी दर्शाया गया है। ऐसे में इस अंतर की भरपाई करने के लिए बिजली महंगी करने का प्रस्ताव दिया गया है।

इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वर्ष 2021 के दिसंबर माह में याचिका लगाई गई थी। इस याचिका पर 8 फरवरी को सुनवाई होनी थी लेकिन इससे पहले ही याचिका वापिस ले ली गई थी। दरअसल उस समय कुछ तकनीकी गलतियों के कारण याचिका का आधार कमजोर हो रहा था और कंपनी को डर था कि इसे चुनौती दी जा सकती है। इसी आधार पर इस याचिका को वापस ले लिया गया था। ऐसे में अब इन कमियों को दूर करके याचिका को दोबारा पेश किया गया है।