छत्‍तीसगढ़: कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 19 मौतें, 4509 नए मामले भी आए सामने


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर और दुर्ग में चार-चार, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर और बस्तर में एक-एक और जांजगीर-चांपा में तीन मौत हुई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
coronavirus cg death

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं 4509 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। कोरोना की संक्रमण दर 9.88% पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर और दुर्ग में चार-चार, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर और बस्तर में एक-एक और जांजगीर-चांपा में तीन मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है, मरने वालों में 17 दूसरी बीमारियों से ग्रसित अथवा दुर्घटनाओं के शिकार लोग थे। केवल दो मौतों की प्रमुख वजह कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है।

तीसरी लहर में यह सबसे बड़ा नुकसान है। पिछले एक महीने में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मौत नहीं हुई थी। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 45 हजार 626 सैंपल लिए थे। इस दौरान 4509 नए मरीज मिले। वहीं, 5406 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 31074 रह गई है।

कोरोना मरीजों की बात करें तो रायपुर में 957, दुर्ग में 710, जांजगीर में 321, सरगुजा में 136, राजनांदगांव में 337, बिलासपुर में 168 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं।

कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 13746 लोगों की जान जा चुकी है। उसमें से 149 लोगों की जान इस तीसरी लहर में हुई है।



Related