इंदौर में मिले अब तक के सबसे अधिक संक्रमित, दूसरे बड़े शहरों में भी बिगड़ रही स्थिति


इंदौर के लिए राहत की बात ये है कि अब सक्रिय संक्रमित 8940 लोगों में केवल 103 ही ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

भोपाल। देश में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले चौबीस घंटों में  2,71,202 मामले दर्ज किए गए हैं इससे पहले यह आंकड़ा 2,68, 833 का था। वहीं देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अब यह 15 लाख से अधिक है यानी फिलहाल 15,50,377 सक्रिय संक्रमित हैं।

इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी हालात बिगड़ रहे हैं। यहां संक्रमितों के साथ संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में 5315 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले दोनों बार की तरह इस तीसरी लहर में भी इंदौर सबसे आगे है। यहां शनिवार को 1852 नए संक्रमित मिले हैं।

इससे पहले दूसरी लहर के दौरान यहां सबसे अधिक 1841 संक्रमित एक दिन में मिले थे। ऐसे में यह आंकड़ा बेहद डराने वाला है। हालांकि इंदौर के लिए राहत की बात ये है कि अब सक्रिय संक्रमित 8940 लोगों में केवल 103 ही ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह एक प्रतिशत से कुछ अधिक है। ऐसे में अस्पतालों पर फिलहाल कम दबाव है।

इसके बाद भोपाल में 1175 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें बच्चे और पुलिसकर्मी दोनों शामिल हैं। वहीं ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482, सागर में 217 , उज्जैन में 157 , रतलाम में 101  नए संक्रमित मिले हैं।

भोपाल की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। यहां शनिवार को 90 बच्चे संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा भदभदा और चंदूखेड़ी में एसएसबी के 70 जवान और 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें से 40 पुलिस कर्मी पुलिस मुख्यालय में हैं तो 12 फील्ड पर तैनात थे। इसके अलावा कई अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पीएस उमाकांत उमराव और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी संक्रमित हैं। शासन के तीन मंत्री और कुछ विधायकों ने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है।

 



Related