अभिनेता साकिब सलीम फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभा कर दर्शकों के दिल में घर बना लेने के बाद अब नए साल की शुरुआत में अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर तैयार हैं।
साकिब दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं जिसे लोग अमेज़ॉन प्राइम के सीरीज ‘अनपॉज्ड – नया सफर’ में देख सकेंगे। इस सीरीज में पांच अनूठी कहानियां देखने को मिलेंगी जिसमें आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के बारे में दिखलाया गया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें कहानी की झलक को देखा जा सकता है।
अभिनेता साकिब सलीम कहानी ‘तीन तिगाड़ा’ में अपनी दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जिसका निर्देशन रुचिर अरुण ने किया है। यह एक ऐसी कहानी है जो महामारी के समय लॉकडाउन लग जाने पर प्रकाश डालती है।
साकिब ने इस पर बात करते हुए बताया कि यह सीरीज ना ही केवल महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने बल्कि सकारात्मकता से नए साल को गले लगाने को भी दिखलाता है। सीरीज में इससे जुड़ी हुई भावुकता को दिखाया गया है और सभी उससे अपने आप को जोड़ लेंगे।
इस सीरीज पर बात करते हुए साकिब कहते हैं कि ‘अनपॉज्ड: नया सफर’ का विषय दिल को छू लेगा। 2022 में इस सीरीज से एक बार फिर मैं अपने अभिनय का जादू फैलाने के लिए तैयार हूं और इसके लिए मैं बहुत उत्सुक हूं।
इस सीरीज का हर एक फिल्म महामारी के दौरान निकले हुए भावनाओं को दिखलाता है जिससे हम अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
अचानक संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लग जाने से तीन व्यक्ति एक जगह फंस जाते हैं और इसी पर निर्धारित हमारी कहानी ‘तीन तिगाडा’ है, जिसमें मानवीय भावनाओं को अच्छी तरह से दिखाया गया है।