छत्‍तीसगढ़ः बीते 24 घंटे में मिले 6153 कोरोना संक्रमित मरीज, पांच की हुई मौत


रायपुर में 1859, दुर्ग में 854, रायगढ़ 949, कोरबा 444, बिलासपुर 391, राजनांदगांव 209, जशपुर 188 सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
corona chhattisgarh

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में बीते 24 घंटों में यानी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6153 नए मामले सामने आए हैं जबकि पांच की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई में मुख्यमंत्री के घर काम करने वाले 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि बीजापुर नवोदय विद्यायल में 17 बच्चे और पांच शिक्षक के अलावा कवर्धा में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की 17 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं।

राजधानी रायपुर में 1859 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और कवर्धा नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 60257 सैंपलों की जांच की गई और राज्य में पॉजिटिविटी दर 10.21 फीसदी हो चुकी है।

रायपुर में 1859, दुर्ग में 854, रायगढ़ 949, कोरबा 444, बिलासपुर 391, राजनांदगांव 209, जशपुर 188 सहित अन्य जिलों में मरीज मिले हैं।

बालोद-बलौदाबाजार 48-48, दंतेवाड़ा से 46, धमतरी 44, बलरामपुर से 41, महासमुंद से 40, सुकमा से 33, कबीरधाम से 28, बेमेतरा-बीजापुर से 24-24, गरियाबंद 20, नारायणपुर से 19 और मुंगेली से 14 कोरोना संक्रमित पाए गए।



Related