रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,151 नए मामले सामने आए हैं जिनमें बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील जैन भी शामिल हैं। मंगलवार को कोरोना से चार लोगों की मृत्यु हुई है।
रायपुर में सर्वाधिक 1454 संक्रमण के मामले मिले हैं जबकि दुर्ग में 950, रायगढ़ में 596, बिलासपुर में 396, कोरबा में 443, जांजगीर चांपा में 255 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर का प्रकोप का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 11 दिनों में राज्य में 24,397 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 23,886 हो गई है।
इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि वह भी कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से ग्रस्त थे, लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण 200 गुना तेजी से फैल रहा है। इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि अभी का कोरोना वैरियंट ओमिक्रॉन ही है। ऐसे में लोग सकर्तकता बरतें।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक दिन में 55,946 लोगों के सैंपल जांचे गए और प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 9.21 फीसदी रही है।