भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कुल 68 हजार 137 सैंपलों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 2317 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस कारण मध्यप्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 8568 हो चुकी है।
रविवार को इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। इसके अलावा उज्जैन में 93 और रतलाम में 44 मरीज सामने आए हैं।
भोपाल में रविवार को 27 बच्चों में भी कोरोना संक्रमण मिला है जबकि ग्वालियर में जज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक मिले संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में आठ लाख के पार हो गया है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 2,317 नए केस आए हैं, इसके साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या 8,668 हो गई है।
वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 3.4% है रिकवरी रेट 97.37% है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/oh9pNuvWdH
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 10, 2022
इस बाबत गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,317 नए केस आए हैं, इसके साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या 8,668 हो गई है।
वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 3.4% है रिकवरी रेट 97.37% है। कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार पहली और दूसरी लहर से ज्यादा तेज है।
#Corona की तीसरी लहर की रफ्तार पहली और दूसरी लहर से ज्यादा तेज है।
प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें।
महामारी की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।#MPFightsCorona pic.twitter.com/AgwRny11UT
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 10, 2022
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें। महामारी की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।