MP: आरक्षक की अभिनंदन जैसी लंबी मूंछ अधिकारियों को नहीं आई पसंद, कर दिया निलंबित


पुलिस मुख्यालय के आदेश में साफ-साफ हवाला दिया गया है कि आरक्षक का टर्नआउट चेक करने पर ठीक नहीं पाया गया। उसे जब अपने बाल और मूंछें कटवाने के लिए कहा गया तो उसने ऐसा नहीं किया।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
mp police rakesh rana

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस आरक्षक राकेश राणा को अजीब तरीके से मूंछें और बाल बड़े-बड़े रखने के मामले में निलंबित कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय के आदेश में साफ-साफ हवाला दिया गया है कि आरक्षक का टर्नआउट चेक करने पर ठीक नहीं पाया गया। उसे जब अपने बाल और मूंछें कटवाने के लिए कहा गया तो उसने ऐसा नहीं किया।

ऐसे में उसे यह कहते हुए निलंबित कर दिया गया कि उसने पुलिस यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता की है।

वहीं, निलंबित पुलिस आरक्षक का कहना है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो कैप्‍टन अभिनंदन से प्रेरित होकर ऐसी मूंछें रखे हुए है। अगर नौकरी जाती है तो जाए, वह जाति से राजपूत है और अपनी मूंछें नहीं कटाएगा।

पुलिस मुख्यालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोकसेवक गारंटी प्रशांत शर्मा ने आदेश जारी किया है कि आरक्षक चालक राकेश राणा का यूनिफॉर्म टर्नआउट आला पुलिस अधिकारियों ने चेक किया तो पाया कि उसके बाल बढ़े थे और मूंछें अनुचित ढंग व डिजाइन में गले पर हैं।

इससे टर्नआउट भद्दा लग रहा था। आरक्षक चालक राकेश राणा को आला पुलिस अधिकारियों ने नोटिस जारी कर यूनिफॉर्म टर्नहाउट सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन आरक्षक चालक राकेश राणा ने उस निर्देश का पालन नहीं किया और बाल-मूंछें जस की तस बनाए रखने की हठ बनाए रखी है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

इस तरह की अनुशासनहीनता से दूसरे पुलिसकर्मियों पर विपरीत प्रभाव पडता है इसलिए राकेश राणा को निलंबित किया गया है।



Related