छत्तीसगढ़: 24 घंटे में मिले 2828 नए कोरोना पॉजिटिव, हुई तीन मरीजों की मौत


शुक्रवार को 44 हजार 773 सैंपल की जांच की गई जिसमें 2828 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। प्रदेश में औसत कोरोना पॉजिटिविटी दर 6.32 फीसदी हो गई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
Coronavirus-Super-Spreader

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 2828 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं। शुक्रवार को 44 हजार 773 सैंपल की जांच की गई जिसमें 2828 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में औसत कोरोना पॉजिटिविटी दर 6.32 फीसदी हो गई है। रायपुर में सबसे अधिक 899 मरीज मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रायगढ़ जिला रहा जहां 364 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा दुर्ग में 293, बिलासपुर में 279, कोरबा में 268, जशपुर में 153 समेत अन्य जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। कोरोना के कारण प्रदेश में तीन मरीजों की मौत हुई है।

वर्तमान में सक्रिय मरीज 9684 हैं। वहीं केवल 46 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। कोरोना से जान गवाने वाले सारे रायपुर जिले के हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 17 हजार 356 कोरोना मरीज पाए गए हैं और नौ लाख 94 हजार 63 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 13,609 है।

कोरोना संक्रमण के इस तरह से बढ़ने के मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अधिकारियों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर निर्देश दिए हैं।



Related