इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटों में 8760 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 512 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, स्वस्थ होने के बाद 62 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया और फिलहाल 1270 एक्टिव मरीज हैं।
इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या का कुल आंकड़ा 1397 है। अब तक शहर में 31 लाख 75 हजार 541 सैंपलों की जांच की गई है जिसमें एक लाख 54 हजार 949 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
इंदौर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी आ रही है। सोमवार को 137 संक्रमित मिले थे जबिक मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 319 पर पहुंच गई और अब बुधवार को 512 संक्रमितों का मिलना खतरे का संकेत है।
जानकारी के मुताबिक, साकेत, विजयनगर व महालक्ष्मी नगर के साथ-साथ बायपास की कॉलोनियों में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। परेशानी की बात यह है कि जितने भी संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें से 90 फीसदी लोगों में कोरोना के लक्षण ही नहीं हैं। उनके संक्रमित होने की जानकारी रैंडम सैंपलिंग की जांच रिपोर्ट में हुई।
दिसंबर के अंत तक कोरोना संक्रमण की दर आधा प्रतिशत से भी कम चल रही थी जो जनवरी के चार दिनों में उछलकर सवा दो पर पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के चार दिन में 29,394 सैंपलों की जांच में 646 संक्रमित मिले हैं यानी संक्रमण दर 2.19 फीसदी पर पहुंच गई है।
चिंता की बात यह भी है कि इन चार दिनों में सिर्फ 107 लोग स्वस्थ होकर कोरोना को हरा पाए हैं यानी ठीक होने की दर साढ़े 16 फीसदी के आसपास ही है।