अमृतसर। अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली से भारत आए एक चार्टर्ड फ्लाइट YU-661 में 125 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे।
सभी संक्रमितों को उनके संबंधित जिलों में 10 एंबुलेंस से शिफ्ट कर जिला अस्पतालों में क्वॉरेंटाइन किया गया है। अभी तक के इतिहास में भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि इटली को केंद्र सरकार ने एट-रिस्क कंट्रीज की लिस्ट में शामिल किया हुआ है। इसके कारण वहां से आई फ्लाइट के करीब 11.30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड होने के बाद हर यात्री का टेस्ट करने का आदेश दिया गया।
Correction | 125 passengers of an international chartered flight from Italy have tested positive for Covid-19 on arrival at Amritsar airport. Total passengers on the flight were 179: VK Seth, Amritsar Airport Director pic.twitter.com/AOVtkYmQiy
— ANI (@ANI) January 6, 2022
इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री थे। इनमें से 160 यात्रियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई, जिसमें 125 यात्री फिलहाल पॉजिटिव मिले।
शुरुआती खबरों में यह बताया जा रहा था कि इटली से आई फ्लाइट एयर इंडिया की है, लेकिन एयर इंडिया ने इसका खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है और कहा है कि हम अभी इटली से कोई फ्लाइट ऑपरेट ही नहीं कर रहे हैं।
#FlyAI : Several Media houses has reported that Passengers of Air India flight from Rome to Amritsar have been tested covid positive. This is wrong and baseless. Air India doesn't operate any flight from Rome currently.
— Air India (@airindia) January 6, 2022
पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 90858 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यह साफ हो चुका है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।
बुधवार को मिले इन संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है इससे पहले बीते दस जून को 91,849 संक्रमित मिले थे। बुधवार को 325 संक्रमितों की मौत भी दर्ज हुई है। इसके नए आंकड़े के साथ ही देश में एक्टिव संक्रमित मामलों की संख्या 71,381 हो चुकी है।
इसके अलावा देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले में भी मिल रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में 378 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 2683 हो चुकी है। इनमें से 935 ठीक हो चुके हैं वहीं सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1750 है।
बुधवार को मिले आंकड़ों के बाद इसे महामारी के तीसरे चरण या लहर की शुरुआत माना जा रहा है। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते देश में 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।