धार। कलेक्ट्रेट परिसर में आबकारी विभाग के समीप बने भवन में गुरुवार की रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग निर्वाचन शाखा के रिकॉर्ड रुम की खिड़की में लगी थी।
इसके बाद आग बढती गई और परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने आग की सूचना पुलिस को दी। 10 मिनट बाद सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, नौगांव पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।
कुछ ही देर में नगरपालिका का फायर वाहन पहुंचा तथा करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इधर रिकॉर्ड रुम में लगी आग की सूचना पर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा था।
कुल्हाड़ी से तोड़ा ताला –
आग पर फायर वाहन से काबू पाने के बाद भी भवन की अन्य खिड़कियों से धुआं निकल रहा था। ऐसे में दरवाजे पर लगा ताला कुल्हाडी से तोड़ा गया लेकिन इस बड़े कमरे में बहुत अधिक कागजों का रिकॉर्ड रखा हुआ था।
ऐसे में धुआं बढ़ते देख आग लगी हुई खिड़की की जाली को कटर से काटकर जल चुके रिकॉर्ड को कर्मचारियों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया। रात में 1 बजे धुआं उठना बंद हुआ था।
इधर रिकॉर्ड रुम में लगी आग से किस प्रकार के दस्तावेज जले हैं, इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी प्रशासन को भी नहीं है। निर्वाचन के अधिकारी शुक्रवार को आग लगे हुए स्थान का पंचनामा बनाकर अधिकारियों को सौंपेगे।
कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नही है –
रात में निर्वाचन शाखा के रिकॉर्ड रूम में जो आग लगी उसमें कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं थे। सभी पुराना रिकॉर्ड था।
– रोशनी पाटीदार, उपनिर्वाचन अधिकारी, धार