इंदौर: 24 घंटे में सामने आए 43 नए कोरोना संक्रमित, एक में ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि


फरवरी की तर्ज पर अब दिसंबर में बढ़ रहे मरीज, पॉजिटिव दर 0.42 फीसदी।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं और इनमें से एक में ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि भी हुई है। इसके साथ अब तक शहर में मिले ओमिक्रॉन वैरियंट से संक्रमित मरीजों की संख्या नौ तक पहुंच गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को 6714 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वैरियंट की भी पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। ठीक होने के बाद 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक इंदौर में कोरोना के कुल एक लाख 52 हजार 97 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 237 फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

जो 43 नए मरीज मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें शुक्रवार को उनके घरों पर जाएंगी व उनकी कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री खंगालेगी। उन्हें एडमिट कराने के साथ उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

अधिकारियों ने मेडिकल टीमों को कहा है कि वे हर संक्रमित मरीज के सम्पर्क में रहे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लें ताकि कांटेक्ट हिस्ट्री का पता चल सके। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी खतरा टला नहीं बल्कि चिंताजनक है। लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

बता दें कि जिस तरह से अभी मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी ही कुछ स्थिति फरवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू हुई थी। तब सैंपलिंग कम थी लेकिन संक्रमण की दर 2.62 फीसदी थी जबकि अभी सैंपलिंग चार गुना ज्यादा है जबकि संक्रमण की दर 0.42 फीसदी बनी हुई है।



Related