धार। राष्ट्रीय पर्व अमृत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंतर विभागीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, आयुष विभाग, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंड, होम गार्ड्स के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-धार डॉ. जितेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता और नगर पुलिस अधीक्षक नगर धार देवेन्द्र धुर्वे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
विशेष अतिथि के तौर पर टीआई नौगांव थाना आंनद तिवारी एवं टीआई कोतवाली थाना धार कमल सिंह पंवार, तहसीलदार धार भास्कर गाचले एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार विजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
इन विभागों के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिन्होंने फ्रंटलाइन में रहते हुए लगातार कोविड काल में पिछली दो लहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कीं, उन्हें उपस्थित विभाग प्रमुखों के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में समस्त विभागों के 240 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए।
कार्यक्रम का संचालन क्रमशः ओमप्रकाश सोनी वरिष्ठ लेखापाल, डॉ संजय भंडारी जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, डॉ. अशोक पटेल जिला स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया गया।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत डॉ. अशोक कुमार पटेल जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सुधीर मोदी जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में अतिथियों द्वारा कोरोना काल के दौरान हो चुकी विभीषिका व अपने अनुभवों को विस्तार से साझा किया गया।
इस दौरान उन्होंने उस दिल दहलाने वाले मंजरों, मौतों, लोगों के पलायन में अपनी सेवाओं के अनुभवों को साझा किया। साथ ही साथ कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा
एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं और कोरोना महामारी को संकल्पित होकर हराने की सामूहिक हुंकार भरी गई।
इस सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग की समस्त शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जितेन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला के द्वारा किया गया।